असम में जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

नवगछिया : असम विधानसभा चुनाव में भाजपा की अप्रत्याशित जीत और विभिन्न राज्यों में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन पर नवगछिया बाजार में गुरुवार को मिठाई बांटी गयी है. मौके पर भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा और नगर अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में राज्य सरकार के लोग भाजपा का निगेटिव प्रचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 5:13 AM

नवगछिया : असम विधानसभा चुनाव में भाजपा की अप्रत्याशित जीत और विभिन्न राज्यों में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन पर नवगछिया बाजार में गुरुवार को मिठाई बांटी गयी है. मौके पर भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा और नगर अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में राज्य सरकार के लोग भाजपा का निगेटिव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे माहौल में असम में जीत और अन्य राज्यों में बेहतर प्रदर्शन विरोधियों के मुंह पर करारा तमाचा है. मौके पर जिला मंत्री मुकेश राणा, नगर मंत्री नरेश प्रसाद साह, फाइटर जेम्स, मो नइम, मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार आदि ने खुशी व्यक्त की है.

जीत पर हर्ष : पीरपैंती. विधानसभा चुनाव में असम में दो तिहाई बहुमत आने व गोड्डा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल की जीत पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. लोगों ने कहा कि उत्तरी पूर्व राज्य में पहली बार सरकार बनाने का जनादेश देकर जनता ने नरेंद्र मोदी के विकास कार्यक्रमों व दो साल के कार्यकाल पर मुहर लगायी है. हर्ष व्यक्त करने वालों में शिव बालक तिवारी, मिलन सिंह, विपिन कुमार, निशांत पांडे, हरेराम शर्मा, सुनील पांडे, प्रदीप वर्णवाल, दिप्तेंद्र वर्णवाल, धीरज जायसवाल आदि शामिल हैं.
बंटी मिठाई : सुलतानगंज. सुलतानगंज में असम में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर जम कर जश्न मनाया गया. भाजपा नगर युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने कृष्णगढ़ चौक पर अबीर-गुलाल लगा कर खुशी व्यक्त किया व मिठाई बांटी गयी.कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी. भाजयुमो के नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी, महामंत्री अश्विनी कुमार बंटी के नेतृत्व में कार्यकर्ता खुशी व्यक्त की. खुशी व्यक्त करने वालो में भाजयुमो के गौतम सिन्हा, रूपेश कुमार, सौरभ चंद्रा, अंजनी सौरभ, राजा कुमार, अमित, अभिषेक, मनोज कुमार आदि कई कार्यकर्ता शामिल हैं.
जश्न मनाया : कहलगांव. असम में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने की ख़ुशी में एनडीए नेताओं ने गुरुवार को कहलगांव में जश्न मनाया. नेताओं ने पार्क चौक पर अबीर खेले व मिठाइयां बांटी. जश्न में पीरपैंती, कहलगांव, एकचारी, घोघा, सन्हौला, सबौर, भागलपुर, बिहपुर, नवगछिया के एनडीए नेता कुमार गौरव, काजू, शशि शेखर, अक्षय आनंद मोदी, विधान, कृष्ण कुमार, आशीष कुमार, डब्लू मंडल, कमल नयन, चंदन तिवारी, रामकिशोर सहित दर्जनों की संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version