कटाव निरोधी कार्य में अनियमितता की शिकायत
गोपालपुर : इस्माइलपुर बिंद टोली के बीच गंगा नदी के बाढ़ व कटाव से बचाव के लिए जल संसाधन विभाग चार ठेकेदारों से कटाव निरोधी कार्य करवा रहा है. विभाग के वरीय अभियंताओं में आपसी तालमेल के अभाव व सत्तारूढ़ दल के नेताओं की नजदीकी ठेकेदारों द्वारा कार्य करने से ग्रामीण कार्य की गुणवत्ता को […]
गोपालपुर : इस्माइलपुर बिंद टोली के बीच गंगा नदी के बाढ़ व कटाव से बचाव के लिए जल संसाधन विभाग चार ठेकेदारों से कटाव निरोधी कार्य करवा रहा है. विभाग के वरीय अभियंताओं में आपसी तालमेल के अभाव व सत्तारूढ़ दल के नेताओं की नजदीकी ठेकेदारों द्वारा कार्य करने से ग्रामीण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते रहे.
ग्रामीण इसकी शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की. शिकायत के बाद ठेकेदारों द्वारा कार्य की गुणवत्ता में सुधार का दावा किया गया,लेकिन पुन: घटिया कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. मुजफ्फपुर की फुलार कंस्ट्रकशन कंपनी 20 करोड़ की लागत से एक नये स्पर का निर्माण, स्पर सात का जीर्णोद्धार तथा 34 बेडवार का निर्माण करवा रही है.नये स्पर के निर्माण में वरीय अभियंताओं के कड़े निर्देश के बावजूद धड़ल्ले से छोटे-छोटे पत्थरों का उपयोग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है.
स्पर सात के जीर्णोद्धार का कार्य प्राक्कलन के अनुसार नहीं करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जा रही है .चुनाव कार्य में कनीय अभियंताओं के लगे रहने से बिना कनीय अभियंता के ही ठेकेदार द्वारा कार्य करवाया जा रहा है. मुख्य अभियंता ई धरनी धर प्रसाद व कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा ने स्पर संख्या सात व नये स्पर का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने हर हाल में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष आलोक सिंह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक आदि ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा.