नन्हकार के पास ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
बिहपुर : बिहपुर थानाक्षेत्र के नन्हकार के पास गुरुवार की शाम पांच बजे एनएच 31 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना पर बिहपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. मृत युवक की […]
बिहपुर : बिहपुर थानाक्षेत्र के नन्हकार के पास गुरुवार की शाम पांच बजे एनएच 31 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना पर बिहपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. मृत युवक की पहचान नारायणपुर के रायपुर के मंसूरी कुमार (22)के रूप में हुई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक नंबर बीआर 6जी 6589 को मौके पर ही छोड़कर भागने में सफल रहा.
ट्रक खगड़िया की ओर से बिहपुर की तरफ व बाइक लेकर मंसूरी कुमार बिहपुर की ओर से नारायणपुर की तरफ जा रहा था. नन्हकार के पास एनएच 31 पर दोनों में आमने सामने की भिड़ंत हो गयी,जिसमें ट्रक ने बाइक समेत युवक को रौंद दिया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार की सुबह नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में होगा.