किराना व्यवसायी शैलेंद्र चौधरी हत्याकांड में एक गिरफ्तार
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल में तेरह मई को किराना व्यवसायी शैलेंद्र चौधरी की हत्या मामले में बरारी पुलिस ने सुरखीकल के ही रहने वाले आदर्श उर्फ छोटू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. उसने बताया है कि उसके दोस्त शंकर पासवान […]
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल में तेरह मई को किराना व्यवसायी शैलेंद्र चौधरी की हत्या मामले में बरारी पुलिस ने सुरखीकल के ही रहने वाले आदर्श उर्फ छोटू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. उसने बताया है कि उसके दोस्त शंकर पासवान ने शैलेंद्र चौधरी को गोली मारी थी. शंकर पासवान मेडिकल क्वार्टर के पास झोपड़पट्टी का रहने वाला है. शंकर की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
भाई जेल से छूटा और अगले दिन ले लिया बदला
आदर्श ने पुलिस को बताया कि उसके भाई विकास को शराब मामले में उत्पाद विभाग ने पकड़ा था. विकास के परिजनों काे संदेह था कि शैलेंद्र चौधरी ने ही विकास को पकड़वाया है. तभी से उससे बदला लेने का मन आदर्श ने बना लिया था. 12 मई को आदर्श का भाई विकास बेल पर छूट कर घर आया और तेरह मई को शैलेंद्र चौधरी को गोली मार दी गयी.