सहायक अभियंता से मांगी कटाव नहीं होने की गारंटी
एसडीओ व डीसीएलआर ने किया कटाव निरोधि कार्य का निरीक्षण ग्रामीणों ने की थी घटिया कार्य कराये जाने की शिकायत गोपालपुर : डीएम के निर्देश पर नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र कुमार व डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलबेला ने सीओ अनिल कुमार व कनीय अभियंता के साथ इस्माइलपुर से बिंद टोली के बीच चल रहे कटाव निरोधी […]
एसडीओ व डीसीएलआर ने किया कटाव निरोधि कार्य का निरीक्षण
ग्रामीणों ने की थी घटिया कार्य कराये जाने की शिकायत
गोपालपुर : डीएम के निर्देश पर नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र कुमार व डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलबेला ने सीओ अनिल कुमार व कनीय अभियंता के साथ इस्माइलपुर से बिंद टोली के बीच चल रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया. सैदपुर के ग्रामीणों ने घटिया काम कराये जाने की शिकायत डीएम से की थी.
फुलार कंसट्रक्शन कंपनी द्वारा लगभग 20 करोड़ की राशि से नये स्पर फोर एन का निर्माण, स्पर सात का जीर्णोद्धार तथा 34 बेडवार का निर्माण कराया जा रहा है. एसडीओ ने स्पर संख्या सात की डाउनस्ट्रीम में प्राक्कलन के अनुसार सात लेयर में जिओ बैग से पिचिंग करने का निर्देश दिया.
उन्होंने जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ई अक्षयवट ठाकुर से कटाव नहीं होने की गारंटी मांगी. इस पर सहायक अभियंता ने कहा कि कटाव नहीं होने की गारंटी नहीं दी जा सकती है.
छोटे पत्थर लगाने पर जतायी नाराजगी
एसडीओ ने नये स्परों के निर्माण कार्य में छोटे पत्थर लगाये जाने पर नाराजगी जतायी और मानक के अनुसार पत्थर लगाने काे कहा. उन्होंने कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ा कर मानसून से पूर्व कार्य पूरा करायें. जहां-जहां बेडवार बनाये जा रहे हैं, उसकी भी जानकारी मांगी. एसडीओ ने सभी संवेदनशील स्थानों पर कटाव निरोघी कार्य कराने के लिए डीएम से अनुशंसा करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. मौके पर ग्रामीण गुलाबी सिंह, साकेत बिहारी, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, कन्हैया शर्मा और जल संसाधन विभाग के कई अभियंता मौजूद थे.
कहते हैं सहायक अभियंता . सहायक अभियंता ई अक्षयवट ठाकुर ने बताया कि अभी तक 42 काम पूरा हो चुका है. बचे काम मजदूरों की संख्या बढ़ा कर तथा रात में काम करा कर 30 मई तक पूरा करने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है.