विभाग ने कहा, बिल्डिंग कंडम, नहीं कर सकते रिपेयर

भागलपुर : भवन निर्माण विभाग ने जिला प्रपत्र व लेखन सामग्री की बिल्डिंग को रहने लायक नहीं होने अर्थात कंडम बिल्डिंग घोषित कर दिया. इस भवन की मरम्मत नहीं की जा सकती है. दूसरी तरफ एक ही छत के नीचे शाखा के बगल में पिछले दिनों भू अर्जन का कोर्ट खोला गया है. इससे कंडम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 6:15 AM

भागलपुर : भवन निर्माण विभाग ने जिला प्रपत्र व लेखन सामग्री की बिल्डिंग को रहने लायक नहीं होने अर्थात कंडम बिल्डिंग घोषित कर दिया. इस भवन की मरम्मत नहीं की जा सकती है. दूसरी तरफ एक ही छत के नीचे शाखा के बगल में पिछले दिनों भू अर्जन का कोर्ट खोला गया है. इससे कंडम हो चुकी बिल्डिंग के दूसरे भाग में रिपेयर की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े कर रहा है.

इधर, प्रपत्र व लेखन सामग्री से लगान रसीद और अन्य अहम कागजात को तत्काल रिकार्ड रूम में शिफ्ट कर दिया गया.

यह है मामला : जिला प्रपत्र व लेखन सामग्री में 14 मई की रात चोरी हो गयी थी. इसमें चोरों ने खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश करके लगान रसीद का 420 बंडल और नीलाम पत्र से जुड़े कागजातों की चोरी कर ली थी.
जांच टीम ने दी रिपोर्ट : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के आदेश पर गठित जांच टीम ने शाखा का दौरा किया. भवन निर्माण विभाग के अभियंता ने शाखा को देखकर उसके रिपेयर करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जीर्ण बिल्डिंग को दुरुस्त नहीं किया जा सकता है. यह भवन कभी भी गिर सकता है. इस तरह की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भी भेजा जायेगा.
प्रपत्र व लेखन सामग्री के अहम कागजात हटाये : जिला प्रशासन ने तत्काल प्रपत्र व लेखन सामग्री शाखा से लगान रसीद, नीलाम पत्र आदि कागजात को शिफ्ट कर दिया गया. फिलहाल कागजात को रिकार्ड रूम में रखा गया है.
लगान रसीद चोरी की सूचना होगी सार्वजनिक : जिला प्रशासन ने चोरी वाले लगान रसीद के क्रमांक संख्या की सूचना सार्वजनिक करेगी. इसके लिए सभी जिलाधिकारी को प्रचार के लिए पत्र भेजा जायेगा. साथ ही जनसपंर्क के माध्यम से भी आम लोगों को सूचना दी जायेगी.
प्रशासन के निर्देश पर भवन निर्माण की टीम ने किया दौरा
एक ही छत के नीचे शाखा के बगल में भू अर्जन कोर्ट भी खुला है
लेखन सामग्री शाखा में रखी लगान रसीद रिकार्ड रूम में शिफ्ट
शव की पहचान, 18 मई से था घर से लापता

Next Article

Exit mobile version