वेबसाइट नहीं खुलने से हो रही परेशानी
Advertisement
जन्म प्रमाणपत्र की ऑनलाइन व्यवस्था फ्लॉप
वेबसाइट नहीं खुलने से हो रही परेशानी विभाग प्रभारी भी परेशान भागलपुर : नगर निगम की जन्म प्रमाण पत्र देने की ऑनलाइन व्यवस्था ठप पड़ गयी है. जिस वेबसाइट के सहारे निगम यह प्रमाण-पत्र बना रहा था, वह खुल ही नहीं रही है. पिछले एक सप्ताह से इस व्यवस्था में परेशानी हो रही है. जन्म-मृत्यु […]
विभाग प्रभारी भी परेशान
भागलपुर : नगर निगम की जन्म प्रमाण पत्र देने की ऑनलाइन व्यवस्था ठप पड़ गयी है. जिस वेबसाइट के सहारे निगम यह प्रमाण-पत्र बना रहा था, वह खुल ही नहीं रही है. पिछले एक सप्ताह से इस व्यवस्था में परेशानी हो रही है. जन्म-मृत्यु शाखा मैनुअल प्रमाण-पत्र नहीं बना सकता है,
उसे ऑनलाइन ही इसे बनाना है. ऐसे में जो लोग यह प्रमाण पत्र बनाना चाह रहे हैं और निगम की वेबसाइट खोल कर नाम और पता डालने का प्रयास कर रहे हैं, उनका नाम और पता लोड नहीं हो पा रहा है. यही हाल निगम के इस विभाग का भी है. अमूमन दस से से 20 प्रमाणपत्र के रोजाना ऑनलाइन आवेदन आता है,
लेकिन अभी चार से पांच भी नहीं बन पा रहा है. प्रमाण पत्र लेने वाले को हो रही परेशानी: नेट नहीं रहने के कारण वेबसाइट नहीं खुल पा रही है और प्रमाण-पत्र नहीं बन पा रही है. इस कारण प्रमाण पत्र बनाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समय पर आने के बाद भी इन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement