विज्ञान में सेंट्रल स्कूल के सभी छात्र उत्तीर्ण
कहलगांव : केंद्रीय विद्यालय दीप्तिनगर के विज्ञान संकाय के सभी 12 छात्र सफल हुए हैं. यहां के हरजीत सिंह 88.2 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर हुए. ज्योति रानी 85.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर तथा मनीष कुमार चौधरी 82.8 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे. यहां के मानविकी (आर्ट्स) संकाय में […]
कहलगांव : केंद्रीय विद्यालय दीप्तिनगर के विज्ञान संकाय के सभी 12 छात्र सफल हुए हैं. यहां के हरजीत सिंह 88.2 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर हुए. ज्योति रानी 85.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर तथा मनीष कुमार चौधरी 82.8 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे. यहां के मानविकी (आर्ट्स) संकाय में पूजा गोगोई 86.8 प्रतिशत अंक हासिल कर अव्वल रही. दूसरे स्थान पर अनुपम तिवारी को 83.4 प्रतिशत अंक तथा तीसरे स्थान पर निशु कुमारी को 81.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. इस संकाय की परीक्षा में शामिल 20 में से 19 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
जज बनना चाहती है पूजा
सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल जीतूल गोगोई तथा गृहिणी मां रेखा गोगोई की इकलौती बेटी पूजा गोगोई केंद्रीय विद्यालय की मानविकी संकाय की टॉपर है. वह जज बनना चाहती है. पूजा ने बताया क गुवाहाटी विश्वविद्यालय से एलएलबी करूंगी और न्यायायिक सेवा की तैयारी करूंगी.
इसके लिये मैंने तैयारी शुरू कर दी है. पूजा ने कहा कि पढ़ाई जबरदस्ती नहीं हो सकती. इसलिए जितना हो सके उतनी ही देर पढ़ाई करनी चाहिए. जबरदस्ती पढ़ाई करते रहने से मन तो कहीं और रहता है और शरीर कहीं और. इसलिए ज्यादा देर पढ़ने से अच्छा है कि कम देर तक ही पूरी तन्मयता के साथ पढ़ें.