लड़का-लड़की को पहुंचाया थाना

सतर्कता या नाराजगी. िवधायक गोपाल मंडल की गाड़ी के सामने आये बाइक सवार गोपालपुर के िवधायक गोपाल मंडल की गाड़ी के सामने शनिवार को बाइक पर सवार दो युवक एक छात्रा आ गये. इस पर विधायक ने तीनों काे बरारी थाना के हवाले कर िदया. भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के डीबीसी चौक के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2016 8:52 AM
सतर्कता या नाराजगी. िवधायक गोपाल मंडल की गाड़ी के सामने आये बाइक सवार
गोपालपुर के िवधायक गोपाल मंडल की गाड़ी के सामने शनिवार को बाइक पर सवार दो युवक एक छात्रा आ गये. इस पर विधायक ने तीनों काे बरारी थाना के हवाले कर िदया.
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के डीबीसी चौक के पास गाड़ी के सामने आये बाइक सवार दो लड़के और एसएम कॉलेज की छात्रा को गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने पकड़ कर बरारी थाना के हवाले कर दिया. उन्होंने थाना में बताया कि दोनों लड़के उस लड़की को लेकर भाग रहे थे और वे गलत हरकत करते हुए जा रहे थे.
वहीं दोनों लड़के और लड़की ने विधायक के आरोप को गलत बताया और कहा कि बाइक चलाते हुए वे विधायक की गाड़ी के सामने आ गये थे बस इसी वजह से उन्होंने उन्हें पकड़ कर थाना पहुंचा दिया. लड़के और लड़की के गार्जियन को थाना बुलाया गया और उन्हें पूरी जानकारी देने के बाद दोनों लड़के एवं लड़की को छोड़ दिया गया.
लड़की के दोस्त ने अपने दोस्त से कहा, बाइक से पहुंचा दो
लड़की ने थाना में बताया कि वह एसएम कॉलेज में केमिस्ट्री ऑनर्स पार्ट वन की छात्रा है. उसका कहना है कि वह मनाली चौक पर अपने दोस्त मोंटी से मिली. उसने मोंटी को बताया कि वह ज्योति विहार स्थित अपने किराये के मकान में जा रही है. तभी मोंटी ने अपने साथ आये दोस्त मुन्ना से आग्रह किया कि वह बाइक से लड़की को ज्योति विहार कॉलोनी छोड़ दे.
तीनों उस बाइक पर बैठे और बरारी होते हुए ज्योति विहार जा रहे थे तभी डीबीसी चौक के पास विधायक की गाड़ी सामने मिली. छात्रा रजौन की रहने वाली है और अपनी बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ ज्योति विहार में किराये पर मकान में रहकर पढ़ाई करती है. मोंटी आदमपुर का रहने वाला और मुन्ना बरहपुरा का है. मुन्ना आदमपुर में साइकिल रिपेयरिंग का काम करता है.

Next Article

Exit mobile version