भागलपुर में भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत

भागलपुर : जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने सात लोगों की जान ले ली है. जानकारी के मुताबिक घटना पीरपैंती के इसीपुर बाराहाट के पताहीचक के पास हुई है. जहां एक तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में घटनास्थल पर ही 7 लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2016 3:25 PM

भागलपुर : जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने सात लोगों की जान ले ली है. जानकारी के मुताबिक घटना पीरपैंती के इसीपुर बाराहाट के पताहीचक के पास हुई है. जहां एक तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में घटनास्थल पर ही 7 लोगों की मौत हो गयी है जबकि बाकी लोगों की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है.

घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद बीजेपी नेता और पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को मदद करने की मांग भी की है.

Next Article

Exit mobile version