बिहपुर : प्रखंड मे रविवार को शब-ए-बरात पर लोगों ने पूरी रात खुदा की इबादत में गुजारी. घरों, दुकानों, मसजिदों, कब्रिस्तान व खानकों को रोशन किया गया और तिलावत-ए-कुरान किया. अपने पूर्वजों के नाम नियाज फातिहा कर मगफेरत की दुआ मांगी. बिहपुर के खानकाह मोहब्बतिया में सज्जादानशीं कोनैन खां फरीदी व नायब सज्जादानशीं मौलाना शब्बर खां फरीदी ने खानकाह में चिरागों को रोशन किया.
इस मौके पर जामिया शाह मोहब्बतिया मदरसा के बच्चों समेत मुर्दरिश कारी व मौलाना अबू सालेह फरीदी, गुलाम पंजतन फरीदी, कारी परवेज, कर्रार खां, अरहबर खां, रहनुमा खां, बुशम्स, रोहमा आदि भी मौजूद थे. उधर मिलकी गांव स्थित दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह के मजार परिसर में रविवार की देर शाम से रात तक मिलादुन्नवी व कुरानखानी का आयोजन हुआ.