profilePicture

प्रसूता की मौत पर खरीक पीएचसी में हंगामा, तोड़फोड़

खरीक : खरीक पीएचसी में रविवार को प्रसव के दौरान गोटखरीक के खरीक बाजार निवासी विकास साह की पत्नी ललिता देवी उर्फ बबिता की मौत हो गयी. इस पर ग्रामीणों ने पीएचसी में जम कर हंगामा किया. कर्मियों की पिटाई कर दी और पीएचसी में जम कर तोड़ फोड़ की. मौके पर पहुंचे चिकित्सक डाॅ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 5:10 AM

खरीक : खरीक पीएचसी में रविवार को प्रसव के दौरान गोटखरीक के खरीक बाजार निवासी विकास साह की पत्नी ललिता देवी उर्फ बबिता की मौत हो गयी. इस पर ग्रामीणों ने पीएचसी में जम कर हंगामा किया. कर्मियों की पिटाई कर दी और पीएचसी में जम कर तोड़ फोड़ की. मौके पर पहुंचे चिकित्सक डाॅ संत कुमार ने थाने को सूचना दी. अस्पताल पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ कर स्थिति को नियंत्रित किया. देर रात ग्रामीण प्रसूता का शव ले जाया गये.

ललिता इन दिनों अपने मायके गणेशपुर नया टोला में रह रही थी. मायके वालों ने ही उसे शाम चार बजे खरीक पीएचसी में भर्ती कराया था. परिजनों का कहना है कि पीएचसी के कर्मियों ने कहा कि ललिता की स्थिति अच्छी नहीं थी. नर्स ने सुरक्षित प्रसव के लिए दो हजार रुपये की मांग की. ललिता व उसके परिजनों के पास पैसे नहीं थे. कुछ देर बाद ललिता ने स्वत: एक शिशु को जन्म दिया, जो अभी भी सुरक्षित है. बच्चे को जन्म देने के कुछ देर बाद ही ललिता की मौत हो गयी. मौत की सूचना उसके ससुराल खरीक बाजार और गणेशपुर गांव
पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण दोनों गांव से जुट गये. उस समय पीएचसी में कोई भी चिकित्सक नहीं थे. ग्रामीण आक्रोशित हो गये और तोड़ फोड़ करने लगे. जिस कर्मी ने प्रतिरोध किया, उसे बुरी तरह से पीटा गया. ग्रामीणों ने पीएचसी का पंजीयन कक्ष, प्रबंधक कक्ष की खिड़कियां और शीशे तोड़ डाले. शाम आठ बजे डाॅ संत कुमार की पीएचसी में ड्यूटी थी. वह समय से पीएचसी पहुंचे, तो ग्रामीणों के उपद्रव को देखते हुए उन्होंने पीएचसी प्रभारी और थाने को मोबाइल फोन करके सूचना दी.
कहते हैं डॉक्टर: डाॅ संत कुमार ने कहा कि हमारे आने से पूर्व गणेशपुर की ललिता देवी प्रसव के लिए आयी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने पीएचसी में तोड़फोड़ की और कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया.
कहते हैं थानेदार : खरीक के थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि इलाज के दौरान प्रसूता की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने तोड़ फोड़ की, लेकिन पुलिस ने ससमय पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version