जुलूस ले जा रहे थे प्रचार करने जिप प्रत्याशी व समर्थक को पीटा

जिप प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने एसडीओ पर लगाया पिटाई का आरोप नाथनगर : नाथनगर दक्षिणी के जिला परिषद प्रत्याशी अशोक कुमार आलोक ने एसडीओ पर उनको और उनके समर्थकों को पीटने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कजरैली थाना क्षेत्र के केलापुर में रविवार को वे जुलूस लेकर चुनाव प्रचार करने जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 5:15 AM

जिप प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने एसडीओ पर लगाया पिटाई का आरोप

नाथनगर : नाथनगर दक्षिणी के जिला परिषद प्रत्याशी अशोक कुमार आलोक ने एसडीओ पर उनको और उनके समर्थकों को पीटने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कजरैली थाना क्षेत्र के केलापुर में रविवार को वे जुलूस लेकर चुनाव प्रचार करने जा रहे थे इसी दौरान उधर से गुजर रहे एसडीओ व पुलिसकर्मियों ने इन लोगों की पिटाई कर दी. जिससे जिप प्रत्याशी समेत दर्जन भर लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की माने तो जिला
परिषद प्रत्याशी अशोक कुमार आलोक का जुलूस गुजर रहा था, तभी एसडीओ व डीएसपी का काफिला शाहकुंड के तरफ से आ रहा था. भीड़ देखकर एसडीओ ने जुलूस को खदेड़ दिया. जुलूस में मौजूद प्रत्याशी अशोक कुमार उर्फ आलोक यादव की पुलिस ने पिटाई कर दी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी.
पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों पर जम कर लाठी बरसायी और मोटरसाइकिल को भी तोड़ फोड़ दिया. गांव से प्रत्याशी को छोड़ने आये ग्रामीण पुलिस पर भड़क गये. भारी संख्या में ग्रामीण को देख मौजूद पुलिस बल टिक नहीं पाये. लोगों का विरोध देख पुलिस ने बंदूकें तान ली थी. इस घटना में जितेंद्र यादव, संजय राय संजीव दास, विकास कुमार, आनंदी यादव, कन्हैया मंडल,डब्लू यादव, प्रदीप यादव, चुन्ना गुप्ता सहित जिप प्रत्याशी के साथ दर्जन भर लोग घायल हो गये. वहीं सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा की जिप प्रत्याशी भारी भीड़ के साथ चुनाव प्रचार करने जा रहे थे, जब उनको रोका गया तो वे लोग हंगामा करने लगे इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया.

Next Article

Exit mobile version