दरियापुर व खरौनी में फायरिंग, हंगामा, लाठीचार्ज
दरियापुर : मतदान कर्मियों व जवानों ने दुबक कर बचायी जानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]
दरियापुर : मतदान कर्मियों व जवानों ने दुबक कर बचायी जान
भागलपुर : जिले में पंचायत चुनाव के आठवें चरण के मतदान में रविवार को शाहकुंड प्रखंड के दरियापुर और जगदीशपुर प्रखंड के खरौनी गांव में जोरदार हंगामा हुआ. इस दौरान दोनों जगहों पर पुिलस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. दरियापुर में तो हवाई फायरिंग तक करने की बात कही जा रही है. हालांकि सदर एसडीओ कुमार अनुज ने फायरिंग की बात से इनकार किया है. शाहकुंड प्रखंड की दरियापुर
दरियापुर : मतदान कर्मियों…
पंचायत के बोरगांव उर्दू मकतब स्थित मतदान केंद्र संख्या 184 व 185 पर जमकर उपद्रव हुआ. पाेलिंग एजेंट व पुलिस प्रशासन के बीच मतदान को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें होमगार्ड का एक जवान जख्मी हो गया. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग की. बाद में पहुंचे एसडीओ के आदेश पर लाठीचार्ज किया गया, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई. इस दौरान करीब दो घंटे तक मतदान बाधित रहा.
सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीओ, किया लाठीचार्ज
उपद्रव होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए ग्रामीणों पर लाठीचार्ज का ऑर्डर दिया. पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज के बाद ग्रामीण तितर-बितर हो गये और मतदान केंद्र पर सन्नाटा छा गया. बाद में एसडीओ ने लोगों को समझा कर शांत किया और करीब दो घंटे बाद बाद मतदान फिर से शुरू हुआ.