मिलकी में दाता मांगन शाह का उर्स आज से

परंपरा के अनुसार रात 12:06 बजे होगी पहली चादरपोशी बिहपुर : प्रखंड के मिलकी गांव में दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह के सात दिवसीय सलाना उर्स–ए–पाक का मंगलवार से आगाज होगा. परंपरा के अनुसार मंगलवार की रात 12:06 बजे पहली चादरपोशी होगी. सांप्रदायिक सद्भाव व सर्व धर्म संभाव की मिसाल बन चुके इस उर्स में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 6:10 AM

परंपरा के अनुसार रात 12:06 बजे होगी पहली चादरपोशी

बिहपुर : प्रखंड के मिलकी गांव में दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह के सात दिवसीय सलाना उर्स–ए–पाक का मंगलवार से आगाज होगा. परंपरा के अनुसार मंगलवार की रात 12:06 बजे पहली चादरपोशी होगी. सांप्रदायिक सद्भाव व सर्व धर्म संभाव की मिसाल बन चुके इस उर्स में दूर-दूर से खास कर बाहरी राज्यों से जायरीनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. उर्स में सात दिनों के दौरान सभी धर्मों के लगभग आठ लाख जायरीनों के पहंचने की संभावना है.

ज्यादातर जायरीन जियारत करने के बाद उसी दिन वापस लौट जाते हैं. यहां रुकने वाले जायरीनों के लिए मिलकी, बिक्रमपुर, सोनवर्षा व बभनगामा समेत अन्य गांवों में कई जगह यात्री शेड की व्यवस्था की गयी है. आधा दर्जन स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. उर्स के सुचारू संंचालन में उर्स कमेटी, प्रशासन व दोनों समुदाय के लोग जुटे हुए हैं. उर्स इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष मो अजमत अली, उपाध्यक्ष मो इरफान आलम, मोईन राईन, सचिव अबुल हसन, उपसचिव असद राही, शहाबुद्दीन, खजांची शाह वकील, तसलीम आदि व्यवस्था में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version