खरीक पीएचसी के कर्मियों पर प्राथमिकी

खरीक : खरीक पीएचसी में रविवार को प्रसूता ललिता देवी की मौत के मामले ेमें उसके पिता योगेंद्र साह के बयान पर खरीक थाना में पीएचसी कर्मियों और एएनएम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लाश का हुआ पोस्टमार्टम : खरीक पुलिस ने प्रसूता की लाश को रविवार की देर रात पोस्टमार्टम के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 6:11 AM

खरीक : खरीक पीएचसी में रविवार को प्रसूता ललिता देवी की मौत के मामले ेमें उसके पिता योगेंद्र साह के बयान पर खरीक थाना में पीएचसी कर्मियों और एएनएम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

लाश का हुआ पोस्टमार्टम : खरीक पुलिस ने प्रसूता की लाश को रविवार की देर रात पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. यहां से लाश मायागंज भागलपुर भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया. शव गणेशपुर पहुंचने पर वहां मातमी सन्नाटा पसर गया. उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी.
डाक्टर रहते तो बच जाती प्रसूता की जान: मृतका के परिजनों का कहना है कि यदि अस्पताल में डॉक्टर होते तो प्रसूता की जान बच जाती.प्रसूता की मां लक्ष्मी देवी, चाची रेखा देवी ने बताया कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से ललिता की जान गयी.
अस्पताल की क्षति का किया आकलन : प्रभारी पीएचसी प्रभारी सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी अशरफ रिजवी व अस्पताल प्रबंधक रोहित कुमार ने सोमवार को अस्पताल में हुई क्षति का आकलन किया.
प्रभारी बीएमओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी : खरीक पीएचसी के प्रभारी बीएमओ सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी अशरफ रिजवी के बयान पर तोड़फोड़ और सुरक्षा बलों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version