मृतकों के परिजनों को मिले चेक
पीरपैंती : रविवार को ट्रक-टेंपो की टक्कर में मारे गये दस में से तीन लोगों के परिजनों को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने सोमवार को आपदा सहायता राशि के रूप में चार-चार लाख रुपये के चेक दिये. छोटी पसाहीचक की रमिया देवी की मौत पर उसकी दोनों पुत्री मीना देवी व रीता देवी को तथा […]
पीरपैंती : रविवार को ट्रक-टेंपो की टक्कर में मारे गये दस में से तीन लोगों के परिजनों को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने सोमवार को आपदा सहायता राशि के रूप में चार-चार लाख रुपये के चेक दिये. छोटी पसाहीचक की रमिया देवी की मौत पर उसकी दोनों पुत्री मीना देवी व रीता देवी को तथा उसकी दुबौली की उसकी नतिनी ललिता कुमारी की मौत पर उसके पिता सुनील ठाकुर को उसके प्यालापुर कचहरी स्थित घर पर जाकर चेक दिया.
पीरपैंती बाजार के मुन्ना अंसारी की मौत पर उसकी पत्नी सायरा खातून को चेक दिया गया. इससे पहले रविवार की रात ही अमडंडा सोहाइल की पारो देवी व उसके पुत्र विरेंद्र दास की मौत के लिए मुआवजे का चेक भिखारी रविदास को, दानापुर की विधवा शहनाज की मौत पर मुआजा चेक उसके दोनों पुत्र सोहेल व सुफैल को तथा मिर्जागांव के टेंपो चालक सह मालिक की मौत के लिए मुआवजा का चेक उसकी विधवा सिमी खातून को दे दिया गया था.
बीडीओ ने बताया कि हादसे के बाद जनाक्रोश को देखते हुए एसडीओ के निर्देश पर उन्होंने प्रखंड की पेंशन की राशि का विचलन कर आपदा सहायता राशि मृतकों के आश्रितों को दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर एक आइआर की कॉपी व अन्य दस्तावेज जिला आपदा कार्यालय को भेज दिये जायेंगे. वहां से राशि प्राप्त होने पर उक्त राशि को पेंशन राशि में समायोजित कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि झारखंड के चपरी निवासी ललन कुमार यादव, उसकी पत्नी अर्चना देवी व पुत्री साक्षी की मौत के लिए उनके परिजनों को बिहार का निवासी नहीं होने के कारण मुआवजा नहीं दिया जा सका.