गंगा में डूबने से युवक व बालक की मौत

गोपालपुर/नारायणपुर : बुद्धूचक गंगा घाट पर सोमवार की सुबह स्नान करने के दौरान कटिहार जिला के बकिया दियारा निवासी रवींद्र यादव के पुत्र चार्ली यादव (21) की डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. युवक अपने नाना ठोसली यादव के श्राद्ध कर्म में गोपालपुर के तिनटंगा करारी आया था. बुद्धूचक घाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 6:13 AM

गोपालपुर/नारायणपुर : बुद्धूचक गंगा घाट पर सोमवार की सुबह स्नान करने के दौरान कटिहार जिला के बकिया दियारा निवासी रवींद्र यादव के पुत्र चार्ली यादव (21) की डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. युवक अपने नाना ठोसली यादव के श्राद्ध कर्म में गोपालपुर के तिनटंगा करारी आया था. बुद्धूचक घाट पर मृतक के परिजनों की दहाड़ से माहौल गमगीन हो गया था. ठोसली यादव की मौत पिछले दिनों वज्रपात से हो गयी थी.

सोमवार को उसके श्राद्ध के भोज की तैयारी चल रही थी. मां अष्टम देवी का रो रो कर बुरा हाल है. चार्ली तीन भाइयों व एक बहन में तीसरे नंबर पर था. उधर नारायणपुर प्रखंड की बैकटपुर दुधैला पंचायत के कसमाबाद निवासी सच्चिदानंद मंडल के चार वर्षीय पुत्र छोटू की मौत सोमवार को दिन के करीब तीन बजे कसमाबाद धार में डूबने से हो गयी. वह धार मे स्नान कर रहा था. देर शाम स्थानीय गोताखोरों ने बालक के शव को नदी से निकाला. स्थानीय मुखिया अरविंद मंडल ने अंचलाधिकारी को फोन कर मुआवजे की मांग की है. घटना के बाद बालक के परिजन शोक संतप्त हैं.

Next Article

Exit mobile version