अंग एक्सप्रेस से यात्रियों का सामान चोरी

वारदात. पीड़ित यात्रियों ने रेलमंत्री को भेजा मैसेज, टीटीइ को सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं यशवंतपुर से भागलपुर आने वाली अंग एक्सप्रेस के एसी कोच में रविवार की देर रात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. जसीडीह में यात्रियों को नींद टूटने के बाद सामान चोरी हाेने का पता चला. भागलपुर : यशवंतपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 6:15 AM

वारदात. पीड़ित यात्रियों ने रेलमंत्री को भेजा मैसेज, टीटीइ को सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं

यशवंतपुर से भागलपुर आने वाली अंग एक्सप्रेस के एसी कोच में रविवार की देर रात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. जसीडीह में यात्रियों को नींद टूटने के बाद सामान चोरी हाेने का पता चला.
भागलपुर : यशवंतपुर से भागलपुर आने वाली अंग एक्सप्रेस के एसी कोच में रविवार की देर रात चोरों का तांडव रहा. अंग एक्सप्रेस इस रेलखंड की वीआइपी ट्रेनों में शामिल है, जिसमें चोरों ने एक साथ आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के समान की चोरी कर ली. ट्रेन जब सुबह लगभग 11 बजे जैसे ही भागलपुर पहुंची, तो यात्रियों ने जीआरपी में हंगामा खड़ा कर दिया. समझाने-बुझाने पर पीड़ित यात्री शांत हुए और चोरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया. अंग एक्सप्रेस में सफर के दौरान लाखों रुपए की चोरी का मामला बताया जाता है. चोरों ने एसी बॉगी में सफर कर रहे यात्रियों का सूटकेस, पर्स और बैग गायब कर दिया. अधिकतर यात्रियों के जेवर, बच्चे के कपड़े व नकद राशि शामिल है.
यात्रियों में आनंदगढ़ की रूपा पांडेय, छोटी खंजरपुर की नेहा सिंह, बरहपुरा के व्यवसायी सैयद अता आदि शामिल है. जीआरपी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दर्ज एफआइआर को जसीडीह स्थानांतरित किया जायेगा.
जसीडीह में टूटी नींद, तो पता चला सामान है गायब. आसनसोल से जब ट्रेन भागलपुर के लिए रवाना हुई, तो सफर कर रहे यात्रियों की नींद जसीडीह में सुबह लगभग साढ़े छह बजे टूटी और सभी ने अपना समान गायब पाया. यात्रियों ने इसकी सूचना पहले टीटीइ को दी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. सैयद अता एसी एक-वन (सीट संख्या 23 व 24), तो रूपा और नेहा एसी-थ्री के बीइ-वन (सीट संख्या 59,61 व 62) में सफर कर रही थी.
छोटी खंजरपुर की नेहा सिंह ने 1.25 लाख और बहरेपुरा के व्यवसायी ने लगभग एक लाख रुपये तक के सामान की चोरी होने की बात पुलिस को बतायी है. पीड़ित यात्रियों ने रेल मंत्री को ट्यूट कर मैसेज भी भेजा है.
ट्रेन में चोरी की घटना को लेकर यात्रियों में आक्रोश. अंग एक्सप्रेस में चोरी की घटना को लेकर यात्रियों में आक्रोश था. यात्रियों ने बताया कि रेल पुलिस यात्रियों की सुरक्षा की बजाय पैसे वसूलने में लगी रहती है. यात्रियों ने चोरी की घटना में कोच अटेंडेंट की संलिप्तता का भी आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version