कुएं में मिला लापता छात्रा का शव

परिजनों ने लगाया अपहरण कर हत्या करने का आरोप बाथ थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव की घटना सुलतानगंज : बाथ थाना क्षेत्र के रसीदपुर मध्य विद्यालय की चौथी कक्षा की छात्रा शिवानी कुमारी (10) का शव तीन दिन बाद मंगलवार को गांव के डीह बहियार स्थित एक कुएं में मिला. रविवार की सुबह रसीदपुर स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 6:44 AM

परिजनों ने लगाया अपहरण कर हत्या करने का आरोप

बाथ थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव की घटना

सुलतानगंज : बाथ थाना क्षेत्र के रसीदपुर मध्य विद्यालय की चौथी कक्षा की छात्रा शिवानी कुमारी (10) का शव तीन दिन बाद मंगलवार को गांव के डीह बहियार स्थित एक कुएं में मिला. रविवार की सुबह रसीदपुर स्थित घर से शिवानी घूमने के लिए बाहर निकली थी. इसके बाद वह लौट कर नहीं आयी. परिजनों ने इसकी सूचना बाथ थाना पुलिस को दी और उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह गांव के कुछ लोगों ने बहियार जाने के दौरान कुएं में शव देखा. इसकी सूचना परिजनों को दी. बच्ची के परिजन व ग्रामीण वहां पहुंचे और शव कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद बाथ थाना पुलिस को सूचना दी गयी.

थानाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्रा के पिता पवन मंडल उर्फ गुड्डु ने बताया कि वे लोग रविवार को भोज खाने के गये थे. उसी दौरान वह लापता हो गयी थी. छात्रा की मां कल्पना देवी ने बताया कि डीह बहियार स्थित आम के बगीचे में कुछ दिन पहले उसकी पुत्री तोड़ने गयी थी. इसकी शिकायत कुछ लोगों ने उसके घर आकर की थी. उसने उसने कहा कि गांव के ही एक दबंग ने उसकी बेटी का अपहरण कर दो दिनों तक अपने घर में बंद रखा. परिजनों को शक है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गयी. शव पर कई जगह खरोंच के निशान हैं. मूंह से खून निकला था. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा.

हत्यारे का नाम नहीं बता रहे परिजन : छात्रा की हत्या कर शव कुएं में फेंक देने की बात तो परिजन कर रहे हैं, लेकिन हत्यारे का नाम नहीं बता रहे. परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से पुरानी रंजिश व दुश्मनी नहीं है. गांव के कुछ लोगों का कहना है कि आम तोड़ने के दौरान ही बच्ची कुएं में गिर गयी होगी. दूसरी ओर परिजन इस बात को नहीं मानते.

Next Article

Exit mobile version