मिलकी में दाता मांगन शाह का उर्स-ए-पाक का आगाज

बिहपुर : प्रखंड के मिलकी गांव में कौमी एकता की मिसाल बन चुके दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक का आगाज मंगलवार को हुआ. परंपरा के अनुसार देर रात 12:06 बजे बिहपुर के कायस्थ परिवार के स्व लालबिहारी मजूमदार के वंशज उज्ज्वल कुमार दास ने सपरिवार दाता के मजार पर पहली चादरपोशी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 6:45 AM

बिहपुर : प्रखंड के मिलकी गांव में कौमी एकता की मिसाल बन चुके दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक का आगाज मंगलवार को हुआ. परंपरा के अनुसार देर रात 12:06 बजे बिहपुर के कायस्थ परिवार के स्व लालबिहारी मजूमदार के वंशज उज्ज्वल कुमार दास ने सपरिवार दाता के मजार पर पहली चादरपोशी की. इसके बाद दूसरी सरकारी चादरपोशी सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने की. इसके साथ ही आम जायरीनों चादरपोशी,

नियाज, फातिहा व पूजा करने का सिलसिला शुरू हो गया. मजार के आसपास मेला भी लगा है. रात में रंग बिरंगे बल्बों की रोशनी में मजार व आसपास जगमग हो रहा है. चादरपोशी व जियारत करने के बाद जायरीन मेले का लुत्फ उठा रहे हैं. यह सिलसिला अगले पांच-छह दिन तक चलेगा. उर्स इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष मो ईरफान आलम व मोईन राईन ने बताया कि उर्स का समापन एक जून को होगा. जायरीनों की भीड़ से दाता का मजार परिसर से लेकर पूरे इलाके की सड़कें पटी हुई हैं. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि सुरक्षा के लिए महिला-पुरुष पुलिस बल जगह-जगह तैनात किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version