विधवा बेबी देवी और उसके भाई के साथ बेबी के भैंसुर ने की मारपीट
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद धर्मकांटा के पास की विधवा बेबी देवी ने अपने भैंसुर संजीव कुमार पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है. बेबी देवी ने कहा कि पति की मौत के बाद वह अपने भाई के साथ हुसैनाबाद में अपना घर बनवा रही थी. सोमवार को शाम चार बजे संजीव अपने बेटे अभिषेक के साथ आये और बेबी व उसके भाई सुनील कुमार के साथ मारपीट करने लगे. बेबी का कहना है कि मारपीट करने के बाद संजीव ने ही पुलिस को बुला लिया और पुलिस के आने के बाद भी उसके साथ मारपीट की. संजीव ने उसकी साड़ी भी खींच ली.
मारपीट करने वालों में संजीव के पिता उपेंद्र महतो भी शामिल थे. पुलिस ने संजीव और उसके बेटे को गिरफ्तार किया, लेकिन लोगों के कहने पर उसे लिखित लेकर छोड़ दिया. एसपी मनोज कुमार ने इस मामले में मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती को बुलाया और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बेबी ने कहा कि पिछले साल उसके पति की मौत हो गयी. उसे संदेह है कि उनकी हत्या की गयी. बेबी के पति का पैतृक गांव जगदीशपुर में है.
