बारिश होते ही बिजली आपूर्ति ठप

भागलपुर : तेज बारिश के कारण मंगलवार सुबह लगभग 7.30 बजे बिजली गड़बड़ा गयी. इससे आधे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. आपूर्ति सुचारू होने में लगभग तीन घंटे लगे. इसके बाद ही उपभोक्ताओं को राहत मिल सकी. जंफर कटने से विक्रमशिला फीडर ब्रेक डाउन हो गया और मिरजानहाट, वारसलीगंज, कुतुबगंज, कलबगंज, हसनगंज, कमलनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 6:50 AM

भागलपुर : तेज बारिश के कारण मंगलवार सुबह लगभग 7.30 बजे बिजली गड़बड़ा गयी. इससे आधे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. आपूर्ति सुचारू होने में लगभग तीन घंटे लगे. इसके बाद ही उपभोक्ताओं को राहत मिल सकी. जंफर कटने से विक्रमशिला फीडर ब्रेक डाउन हो गया और मिरजानहाट, वारसलीगंज, कुतुबगंज, कलबगंज, हसनगंज, कमलनगर कॉलोनी, बासुकीनाथ कॉलोनी, सिकंदरपुर सहित दक्षिणी शहर के दर्जनों मोहल्ले को सुबह 10.30 बजे तक बिजली नहीं मिल सकी

यही स्थिति पूर्वी शहर की रही. सबौर से बरारी विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली 33 हजार वोल्ट की लाइन गड़बड़ा गयी और इसके साथ-साथ सेंट्रल जेल व मायागंज विद्युत उपकेंद्र की भी बिजली ठप हो गयी. आपूर्ति व्यवस्था सुबह 10.30 बजे सुधरी, तो पूर्वी शहर की बिजली सुचारू हो सकी.

शहर के दर्जनों मोहल्ले को सुबह 10.30 बजे तक बिजली नहीं मिल सकी.

आपूर्ति व्यवस्था सुबह 10.30 बजे सुधरी, तो पूर्वी शहर की बिजली सुचारू हो सकी.

Next Article

Exit mobile version