व्यवसायी की हत्या के विरोध में शेरमारी बाजार बंद

दिन भर ठप रहा आवागमन शाम को कैंडल मार्च पीरपैंती : शेरमारी बाजार निवासी छड़ व्यवसायी गौतम कुमार वर्णवाल की हत्या के विरोध में स्थानीय नागरिकों और व्यवसायी संघ ने मंगलवार को शेरमारी बाजार बंद रखा. एनएच 80 व एनएच 133 पर दिन भर वाहनों का आवगामन भी ठप रहा. सुबह नौ बजे दुकानदार समाजसेवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 6:55 AM

दिन भर ठप रहा आवागमन

शाम को कैंडल मार्च
पीरपैंती : शेरमारी बाजार निवासी छड़ व्यवसायी गौतम कुमार वर्णवाल की हत्या के विरोध में स्थानीय नागरिकों और व्यवसायी संघ ने मंगलवार को शेरमारी बाजार बंद रखा. एनएच 80 व एनएच 133 पर दिन भर वाहनों का आवगामन भी ठप रहा. सुबह नौ बजे दुकानदार समाजसेवी उज्जवल साव के नेतृत्व में शेरमारी चौक पर हाथों में तख्तियां लिये धरना पर बैठ गये. व्यवसायी संघ की मांग थी कि हत्यारों को गिरफ्तार किया जाये,
मृतक के आश्रितों को न्यायोचित मुआवजा व पर्याप्त सुरक्षा दी जाये. शाम को पीरपैंती थानाध्यक्ष को संघ की ओर से मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने व्यवसायियों की मांग पर बोरियो थानाध्यक्ष से व्यवसायी हत्याकांड के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गयी है तथा कांड का खुलासा भी हो गया है. एक दो दिन में अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया जायेगा. उन्होंने पीरपैंती पुलिस द्वारा कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.
शोक सभा कर कैंडिल मार्च निकाला
गौतम की हत्या के विरोध में शाम को चौक पर शोक सभा की गयी तथा मृतक की आत्मा की शांति के लिये लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला. कैंडिल मार्च शेरमारी चौक से निकलकर मृतक व्यापारी के आवास तक गया तथा पुन: लौटकर शेरमारी चौक पर आकर समाप्त हुआ. इसमें उज्जवल साव, मुन्ना चौधरी, दिप्तेंद्र वर्णवाल, अनिल साह, मनोज चौधरी, पप्पू सिंह, सुरेंद्र पांडेय, सुमन साह, धीरेंद्र जायसवाल, अप्पू सिन्हा, भोला चौधरी, पंकज भगत, सचिन पांडे, कन्हैया वर्णवाल, प्रदीप वर्णवाल आदि सैकड़ों वर्णवाल आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version