विभाग करेगा बाल श्रमिकों की गिनती

डीएम की अध्यक्षता में जिला समिति की बैठक भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि जिले में बाल श्रमिकों की गिनती शिक्षा विभाग की मदद से करायी जायेगी. बाल श्रमिकों की संख्या के आधार पर श्रम विभाग नया विद्यालय खोलेगा, जहां इनके पढ़ाई की व्यवस्था होगी. बाल श्रमिकों की गिनती एक माह में पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 6:56 AM

डीएम की अध्यक्षता में जिला समिति की बैठक

भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि जिले में बाल श्रमिकों की गिनती शिक्षा विभाग की मदद से करायी जायेगी. बाल श्रमिकों की संख्या के आधार पर श्रम विभाग नया विद्यालय खोलेगा, जहां इनके पढ़ाई की व्यवस्था होगी. बाल श्रमिकों की गिनती एक माह में पूरा कर लिया जायेगा. वह अपने वेश्म में मंगलवार को जिला समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. जिला समिति के सामने वर्ष 2010 से जिले में बाल श्रमिकों के लिए खोले गये तीन विद्यालयों के बंद होने की रिपोर्ट दी गयी. बताया कि वर्ष 2010 के बाद बाल श्रमिकों का सर्वेक्षण नहीं हो पाया,
इस कारण विद्यालय को आगे नहीं चलाया जा सका. बाल श्रमिक के नये सर्वेक्षण के आधार पर केंद्र सरकार से परियोजना के तहत विद्यालय की संख्या का प्रस्ताव भेजा जायेगा. समिति सदस्यों के सामने वर्ष 2013-14 की परियोजना के लेखा सत्यापन भी प्रस्तुति किया गया. वर्ष 2010-11 में विद्यालय शिक्षक सहित अन्य के बकाया तीन करोड़ रुपये की बातें रखी गयी. परियोजना के कर्मचारियों के मानदेय भी बकाया हैं.
समिति ने सभी का ऑडिट कराने के बाद बजट की मांग सरकार से करने का निर्णय लिया. मौके पर श्रम अधीक्षक सुधांशु कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी फुलबाबू चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई सुषमा कुमारी उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version