रमजानीपुर से पीरपैंती तक 18 करोड़ से बनेगी सड़क, टेंडर शीघ्र
भागलपुर : रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है. सड़क निर्माण पर लगभग 18 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह जानकारी बातचीत के दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने राशि आवंटित कर दी है. जल्द […]
भागलपुर : रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है. सड़क निर्माण पर लगभग 18 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह जानकारी बातचीत के दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने राशि आवंटित कर दी है. जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अपर महासचिव बीएन सिंह के लौटने और दिल्ली में सौंपी गयी रिपोर्ट पर राजमार्ग मंत्रालय ने इंजीनियरिंग कॉलेज (बाबूपुर मोड़) से लेकर रमजानीपुर के बीच लगभग 30 किमी में सड़क बनाने की मंजूरी दी है.
यह सड़क वर्तमान में चलने लायक नहीं है. भागलपुर दौरे पर आये अपर महासचिव ने खुद सड़क की हालत पर अफसोस जताया था. मंजूरी देने के साथ ही मंत्रालय ने नेशनल हाइवे से एस्टिमेट मांगा है. इस पर मुख्यालय ने नेशनल हाइवे के भागलपुर डिवीजन को जल्द से जल्द एस्टिमेट तैयार कर सौंपने कहा है. मुख्यालय से निर्देश मिलने के साथ ही डिवीजन स्तर पर एस्टिमेट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एस्टिमेट तैयार होने और सौंपे जाने के पश्चात जब मंजूरी मिल जायेगी,
तो टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. अधिकारी की मानें, तो लगभग दो माह में एस्टिमेट न केवल तैयार किया जायेगा, बल्कि कोशिश रहेगी कि इसे स्वीकृति करा लिया जाये. ठेकेदार चयन होने के साथ सड़क बननी शुरू हो जायेगी.