प्रचार में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
भागलपुर: 18 जनवरी को होने वाले जिला विधिज्ञ संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ अपनी पूरी ताकत जीत के लिए लगा दी है. सभी प्रत्याशी अधिवक्ता टेबुल पर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं. चुनाव में पांच दिन शेष रह गया है. चुनाव लड़नेवाले अधिवक्ताओं ने […]
भागलपुर: 18 जनवरी को होने वाले जिला विधिज्ञ संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ अपनी पूरी ताकत जीत के लिए लगा दी है. सभी प्रत्याशी अधिवक्ता टेबुल पर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं.
चुनाव में पांच दिन शेष रह गया है. चुनाव लड़नेवाले अधिवक्ताओं ने अभी कोर्ट का सारा काम अपने जूनियर अधिवक्ता के भरोसे पर छोड़ दिया है. बहुत से केस में चुनाव के आगे का डेट ले रहे हैं. प्रत्याशी अपने जूनियर अधिवक्ता से यह भी कह रहे हैं कि अगर टेबुल पर हो तो कोई मुवक्किल भी आ रहे हैं, तो उन्हें परचा जरूर दें. ताकि वो जिस इलाकों में रहते है उस इलाके के अधिवक्ता को वोट देने का आग्रह करें. इस बार के चुनाव में कुछ नये चेहरे भी दिख रहे हैं.
इस बार के चुनावी मैदान में वैसे भी चेहरे हैं, जो हर चुनाव में अपने चहेते की जीत के लिए गोटी सेट करते थे. चुनावी प्रक्रिया को लेकर निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह कमेटी के सदस्यों के साथ चुनावी कार्य में लगे हुए हैं. निर्वाची पदाधिकारी श्री सिंह चुनाव प्रक्रिया सही तरीके से कराने के लिए पूरी तैयार हैं.