युवाओं का साथ लिया, उन्हें ही भूल गये पीएम मोदी : बुलो मंडल

भागलपुर : युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के नेतृत्व में गुरुवार को युवा राजद प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर तक केंद्र सरकार के खिलाफ मुंह पर पट्टी बांध कर प्रतिरोध मार्च निकाला जायेगा. इसमें राज्य भर के युवा राजद कार्यकर्ता भाग लेंगे. युवा राजद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 8:53 AM
भागलपुर : युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के नेतृत्व में गुरुवार को युवा राजद प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर तक केंद्र सरकार के खिलाफ मुंह पर पट्टी बांध कर प्रतिरोध मार्च निकाला जायेगा.
इसमें राज्य भर के युवा राजद कार्यकर्ता भाग लेंगे. युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि जिन युवाओं को हसीन सपने दिखा कर लोकसभा चुनाव में उनका साथ लिया, आज सत्ता में आने के बाद उन्हें ही पीएम नरेंद्र मोदी भूल गये हैं. युवाओं को कहा गया था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा. लेकिन दो साल में चार करोड़ युवाओं की बात छोड़ दें चार हजार युवाओं को रोजगार नहीं मिला. उन्होंने कहा कि आज युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं. उन्होंने आह्वान किया कि युवा मोदी सरकार के बहकावे में ना आकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मजबूती प्रदान करें. युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि गुरुवार का प्रतिरोध मार्च ऐतिहासिक होगा.

Next Article

Exit mobile version