काश! बेटे ने कहा होता कि उसे प्यार है

प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल के जहर खाने का मामला भागलपुर : एक बार कह देता कि उसे लड़की से प्यार है. लड़की बगल की थी तो क्या. दाेनों स्वजातीय थे. कोई दिक्ककाश! बेटे ने कहा होता कि उसे प्यार है त नहीं होती. एक बार सही बता तो देता. जान तो नहीं जाती. बेटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 8:54 AM
प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल के जहर खाने का मामला
भागलपुर : एक बार कह देता कि उसे लड़की से प्यार है. लड़की बगल की थी तो क्या. दाेनों स्वजातीय थे. कोई दिक्ककाश! बेटे ने कहा होता कि उसे प्यार है
त नहीं होती. एक बार सही बता तो देता. जान तो नहीं जाती. बेटा तो आज जिंदा रहता.पोस्टमार्टम हाउस में बड़े बेटे सुमन के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मुंगेर असरगंज के दिलीप चौधरी के कुछ ऐसे ही शब्द थे. दिलीप का कहना है कि सुमन ने उन्हें अपने प्यार के बारे में नहीं बताया. अगर बताया होता तो लड़की के परिजनों से बात कर वे दाेनों की शादी करा देते. दिलीप ने बताया कि मंगलवार को सुबह सुमन और रूबी को दियारा से पकड़ कर लाया गया तो दोनों ने बताया कि उन्होंने सल्फास खा लिया है.
रूबी की मौत मायागंज लाये जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी थी. रूबी के शव के पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को उसके घर तक पहुंचाने के लिए दिलीप भी साथ गये. रूबी के शव को उसके घर पहुंचाते ही बेटे की मौत की खबर दिलीप को मिली. दिलीप ने कहा कि सुमन और रूबी नाबालिग थे. वे डर गये और ऐसा कदम उठा लिया. दिलीप के चार बच्चे हैं. सबसे बड़ी बेटी और उसके बाद तीन बेटे. बेटों में सुमन सबसे बड़ा था.

Next Article

Exit mobile version