एटीएम कार्ड बदल उड़ाये दस लाख
नवगछिया में साइबर क्राइम का अब तक का सबसे बड़ा मामला नारायणपुर. नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में एक एटीएम के पास पीरपैंती के शेरमारी बाजार निवासी दिनेश साह का एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से दस लाख रुपये से अधिक की निकासी कर ली गयी. साइबर क्राइम का शिकार हो जाने […]
नवगछिया में साइबर क्राइम का अब तक का सबसे बड़ा मामला
नारायणपुर. नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में एक एटीएम के पास पीरपैंती के शेरमारी बाजार निवासी दिनेश साह का एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से दस लाख रुपये से अधिक की निकासी कर ली गयी. साइबर क्राइम का शिकार हो जाने की बात दिनेश को पता चली तो उन्होंने नारायणपुर भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. भवानीपुर के थानाध्यक्ष अनि सुदीन राम मामले की छानबीन कर रहे हैं.
निकासी के दौरान बदल लिया एटीएम कार्ड
दिनेश साह ओडिशा में सिलाई का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी 45 डिसमिल जमीन एनटीपीसी कहलगांव द्वारा अधिग्रहित की गयी थी. उसके एवज में 18 लाख रुपये मिले थे जो यूको बैंक की पीरपैंती शाखा में जमा किये थे. मंगलवार को वह नारायणपुर के मधुरापुर बाजार स्थित अपने साढ़ू रघुवंश भगत के यहां आये थे. उसी दिन उन्होंने मधुरापुर स्थित यूको बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपये की निकासी की. उन्हें फिर पैसे की जरूरत हुई और फिर पांच हजार रुपये निकालने यूको बैंक के एटीएम में गये, तो पैसे की निकासी नहीं हुई.
तभी एक युवक उनकी सहायता के लिए आया. दिनेश साह का कहना है कि उन्हें शक है कि उनका एटीएम वहीं पर बदल लिया गया. इसके बाद बुधवार को जब उन्होंने एटीएम से अपना खाता चेक किया, तो दस लाख से अधिक रुपये गायब थे. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के कहने पर बैंक से अपने खाते से निकासी का डिटेल निकाला. पता चला कि पूर्णिया जिला और उसके आस पास के क्षेत्रों से मंगलवार और बुधवार को दोपहर तक खाते से निकासी हुई है.
एक बड़े नेता के अंगरक्षक के खाते में भी ट्रांसफर किये 40 हजार
यह भी जानकारी मिली है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसांयगांव के एक सिपाही, जो एक बड़े राजनेता का अंगरक्षक है, उसके खाते में भी 40 हजार रुपये ट्रांसफर किये गये हैं. यह भी पता चला कि पूर्णिया के कुछ बैंकों से भी निकासी की गयी है.
दो दिनो में सात-सात बार निकाले 40 हजार
एटीएम कार्ड बदलने के बाद जालसाजों ने सबसे पहले पूर्णिया के मरंगा थाना से 30 हजार रुपये की निकासी की. फिर पूर्णिया के ही अलग-अलग एटीएम से निकासी की गयी. मंगलवार को सात बार और बुधवार को भी सात बार 40-40 हजार रुपये की निकासी की है.
साइबर एक्सपर्ट की सहायता लेगी पुलिस
नारायणपुर पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए किसी साइबर एक्सपर्ट की सहायता लेने की सोच रही है. थानाध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.