पूरा जगदीशपुर निगम क्षेत्र में होगा शामिल
भागलपुर : अब नगर निगम क्षेत्र में 111 गांव के अलावा जगदीशपुर के पूरे क्षेत्र को निगम क्षेत्र में शामिल किया जायेगा. 27 मई को जिलाधिकारी और नगर आयुक्त के स्थल निरीक्षण के बाद प्रस्ताव पर मुहर लगेगी. प्रभात खबर ने सबसे पहले इस खबर को आठ मई को प्रकाशित की थी. इसमें 111 गांव […]
भागलपुर : अब नगर निगम क्षेत्र में 111 गांव के अलावा जगदीशपुर के पूरे क्षेत्र को निगम क्षेत्र में शामिल किया जायेगा. 27 मई को जिलाधिकारी और नगर आयुक्त के स्थल निरीक्षण के बाद प्रस्ताव पर मुहर लगेगी. प्रभात खबर ने सबसे पहले इस खबर को आठ मई को प्रकाशित की थी. इसमें 111 गांव निगम क्षेत्र में शामिल होंगे. नगर आयुक्त ने कहा कि जगदीशपुर के सभी गांव को निगम क्षेत्र में शामिल किया जायेगा. प्रशासनिक टीम के दौरे में प्रस्तावित 111 राजस्व गांव के क्षेत्र को भी देखा जायेगा. इस दौरान डीसीएलआर सुबीर रंजन के अलावा सबौर, नाथनगर, जगदीशपुर और गोराडीह के अंचलाधिकारी भी होंगे.
पेश किया गया मास्टर प्लान का खाका
बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई आयोजना की बैठक में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने नगर निगम के प्रस्तावित सीमा विस्तार की रिपोर्ट पेश की. इसमें निगम के आसपास के क्षेत्रों को तरीके से बसाव करने के लिए मास्टर प्लान बनाने का खाका पेश किया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा विस्तार का क्षेत्रफल 106.08 किलोमीटर होगा. इसमें शहरी क्षेत्र 25.96 किलोमीटर और ग्रामीण क्षेत्र 80.12 किलोमीटर का तय हुआ है. इसमें निगम के वार्ड की संख्या बढ़ायी जायेगी. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रस्तावित सीमा विस्तार से निगम की जनसंख्या 625769 हो जायेगी. इसमें नगर निगम इकाई, सबौर, जगदीशपुर, नाथनगर, गोराडीह के 111 राजस्व गांव शामिल होंगे.
सीओ को दिया जायेगा परफॉर्मा
सबौर, जगदीशपुर, नाथनगर और गोराडीह के अंचलाधिकारी को परफॉर्मा दिया जायेगा. इसमें उनसे अपने छूटे क्षेत्र की रिपोर्ट लेने के लिए कहा जायेगा. इस मामले में आम लोगों से आपत्ति भी मांगी जायेगी