सबौर से पीरपैंती तक 87 करोड़ में बनेगा एनएच 80

अपर महानिदेशक की रिपोर्ट पर मंत्रालय का फैसला भागलपुर : भागलपुर को फरक्का से जोड़नेवाली एनएच 80 के कहलगांव-पीरपैंती सेक्शन की खराब सड़क अब नये सिरे से बनेगी. इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर (30 किमी) और रमजानीपुर से पीरपैंती (14 किमी) तक दो हिस्से में सड़क का निर्माण होगा. इस पर लगभग 87 करोड़ रुपये तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 6:53 AM

अपर महानिदेशक की रिपोर्ट पर मंत्रालय का फैसला

भागलपुर : भागलपुर को फरक्का से जोड़नेवाली एनएच 80 के कहलगांव-पीरपैंती सेक्शन की खराब सड़क अब नये सिरे से बनेगी. इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर (30 किमी) और रमजानीपुर से पीरपैंती (14 किमी) तक दो हिस्से में सड़क का निर्माण होगा.
इस पर लगभग 87 करोड़ रुपये तक लागत आयेगी. इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर तक सड़क का निर्माण कार्य की योजना का एस्टिमेट स्वीकृति के लिए मुख्यालय के मुख्य अभियंता तक गुरुवार को पहुंच
गया है.
सबौर से पीरपैंती…
लगभग 68.49 करोड़ रुपये का एस्टिमेट है. दूसरे हिस्से के रमजानीपुर से पीरपैंती तक सड़क निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो अगले एक से डेढ़ साल में इंजीनियरिंग कॉलेज से पीरपैंती तक लगभग 44 किमी लंबी सड़क एक सिरे में बन कर तैयार हो जायेगी.
अपर महानिदेशक की रिपोर्ट पर मंत्रालय का फैसला, बनेगी सड़क
अपर महानिदेशक बीएन सिंह के भागलपुर से लौटने और दिल्ली में सौंपी गयी रिपोर्ट पर सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने यह बड़ा फैसला लिया है, जिससे सड़क बनने जा रही है. सड़क का निर्माण स्पेशल पैकेज से होगा. रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच टेंडर प्रक्रिया जारी है, तो इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर का एस्टिमेट जल्द मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना से दिल्ली पहुंचेगा. स्वीकृति मिलने के साथ इसका टेंडर कराया जायेगा. टेंडर फाइनल होने के साथ दोनों हिस्से की सड़क एक साथ बननी शुरू होगी.
रमजानीपुर से पीरपैंती : कांट्रैक्टर के लिए टेंडर डालने का अंतिम दिन आज
रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच टेंडर डालने का अंतिम समय शुक्रवार रखा गया है. फाइनेंसियल बिड आठ जून को खुलेगा. इससे पहले दो जून को टेक्निकल बिड खुलेगा. सड़क निर्माण के लिए 15 माह का समय निर्धारित किया गया है.
ये है वर्तमान हालात
भागलपुर से पीरपैंती तक जाने से पहले लोगों को दस बार सोचना पड़ता है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ है. स्थिति यह है कि कहलगांव से भागलपुर पहुंचने में पांच से छह घंटे लग जाते हैं. इसका बुरा असर उद्योग-धंधे पर पड़ रहा है.
सबौर से पीरपैंती तक सड़क एकबार में बनेगी. सबौर से रमजानीपुर तक के लिए एस्टिमेट चीफ इंजीनियर तक पहुंच गया है. रमजानीपुर से पीरपैंती के सड़क के लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है. अगले एक से डेढ़ साल में सड़क बन जायेगी.
नागेंद्र भगत, कार्यपालक अभियंता, एनएच प्रमंडल, भागलपुर
महानगर के तर्ज पर डेढ़ साल बाद चलने के लिए मिलेगी सड़क
कहलगांव-पीरपैंती सेक्शन में दो पार्ट में बनेगा एनएच
सबौर से रमजानीपुर तक स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा एस्टिमेट
रमजानीपुर से पीरपैंती तक सड़क के लिए फाइनेंसियल िबड आठ जून को खुलेगा

Next Article

Exit mobile version