कजरैली में सातवीं के छात्र की हत्या

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी खंजरपुर दुर्गा मंदिर के पास झोपड़पट्टी में रहनेवाले सातवीं के छात्र चंदन की कजरैली में हत्या कर दी गयी. 13 साल के चंदन का शव शुक्रवार की सुबह कजरैली मोड़ के पास सड़क किनारे मिली. कजरैली पुलिस ने चंदन के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया. चंदन के परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 9:16 AM
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी खंजरपुर दुर्गा मंदिर के पास झोपड़पट्टी में रहनेवाले सातवीं के छात्र चंदन की कजरैली में हत्या कर दी गयी. 13 साल के चंदन का शव शुक्रवार की सुबह कजरैली मोड़ के पास सड़क किनारे मिली. कजरैली पुलिस ने चंदन के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया. चंदन के परिजनों ने बड़ी खंजरपुर के ऑटो ड्राइवर छोटू पर चंदन की हत्या का आरोप लगाया है. कजरैली थाना में चंदन की हत्या का केस दर्ज किया गया है. छोटू को प्राथमिकी में नामजद किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को चंदन के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. चंदन बरारी स्थित सरकारी स्कूल में सातवीं का छात्र था.
छाेटू ने कहा, 20 साल तक खोजने के बाद भी वह नहीं मिलेगा
चंदन के परिजनों का कहना है कि गुरुवार की रात खाना खाने के बाद नौ बजे वह घर से यह कह कर निकला कि मायागंज से घूम कर आ रहा है. मायागंज पहुंचने के बाद छोटू उसे साथ लेकर चला गया. रात में नहीं आने पर चंदन के परिजन परेशान थे पर उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. शुक्रवार की सुबह लोगों ने बताया कि छोटू ने मायागंज अस्पताल के पास हल्ला कर सभी को बताया कि एक्सीडेंट में चंदन की मौत हो गयी है. उसने यह भी कहा कि उसे 20 साल में भी कोई नहीं खोज पायेगा. उसके बाद से छोटू फरार है. चंदन के परिजनों ने कहा कि छोटू पहले भी चंदन को बुलाने आया करता था. यह बताया गया कि छोटू फिलहाल सबौर के बाबूपुर में रहता है.
शरीर पर कई जगह चोट के थे निशान
चंदन की मौत को पहले तो एक्सीडेंट ही बताया गया. लेकिन चंदन के शव को देखने से साफ पता चल रहा था कि उसकी पीट कर हत्या की गयी है. चंदन के दाहिने आंख के ऊपर नुकीली चीज से मारा गया है. कमर के ऊपर दाहिने तरफ पेट में भी छेद था. चंदन के सिर के पीछे भी गंभीर चोट थी. उसके पेट में जैसे दाग पड़े थे उससे लग रहा है कि उसे घसीटा भी गया है. चंदन के पिता मजदूरी करते हैं. छह भाई बहनों में चंदन पांचवें नंबर पर था.
शुरुआती जांच में नाबालिग लड़के की हत्या की बात ही सामने आ रही है. उसे मार कर फेंक दिया गया है. ऑटो ड्राइवर का नाम सामने आ रहा है जो उस लड़के को साथ लेकर गया था, उसकी तलाश की जा रही है.
शहरयार अख्तर, सिटी डीएसपी, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version