मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही मिलेगा मतगणना केंद्र में प्रवेश

सुलतानगंज : सुलतानगंज में मतगणना केंद्र कृष्णानंद हाइस्कूल में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना केंद्र के अंदर चार हॉल बनाया गया है. . मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की जांच मेटल डिटेक्टर से की जायेगी. मतगणना 12 चक्र में होगी. मुख्य चौक से बाइपास के पास बैरियर लगाया जायेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 6:18 AM

सुलतानगंज : सुलतानगंज में मतगणना केंद्र कृष्णानंद हाइस्कूल में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना केंद्र के अंदर चार हॉल बनाया गया है. . मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की जांच मेटल डिटेक्टर से की जायेगी. मतगणना 12 चक्र में होगी. मुख्य चौक से बाइपास के पास बैरियर लगाया जायेगा

. सरकारी बस स्टैंड की ओर बीआरसी के पास बैरियर लगा रहेगा. इंस्पेक्टर केएस आजाद ने बताया कि प्रत्याशी का वाहन कृष्णानंद स्टेडियम में पार्किंग कराया जायेगा. स्टेशन जाने के लिये अधिकारी वाहनों को सिर्फ अनुमति होगा. अन्य किसी प्रकार का वाहन नहीं जाने दिया जायेगा. बाइपास से स्टेशन रोड होते हुए मुंगेर-तारापुर की ओर वाहन जायेगा जबकि तारापुर-मुंगेर की ओर से आने वाले वाहनों को अकबरनगर-भागलपुर की तरफ जाने की व्यवस्था की गयी है.

शाहकुंड. शाहकुंड के मध्य विद्यालय अंबा में रविवार को मतगणना के पहले दिन छह पंचायतों की एक साथ मतगणना शुरू होगी. बीडीओ अमरेश कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए बनाये गये नियमों में थोड़ा बदलाव किया गया है. मतगणना छह कमरे में अलग-अलग पंचायत की एक साथ शुरू होगी. शाहकुंड के थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि प्रवेश द्वार से मतगणना स्थल तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version