जीएसएसवीएम के छात्रों का जलवा
भागलपुर : सीबीएसइ की घोषित 10वीं परीक्षा परिणाम में जीएसएसवीएम (गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर) नरगाकोठी के 362 छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है. प्रिंसिपल के अनुसार 20 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किया. नौ से 9.8 सीजीपीए के बीच 90 छात्राें ने, आठ से 8.8 सीजीपीए के बीच 108 छात्रों ने, सात […]
भागलपुर : सीबीएसइ की घोषित 10वीं परीक्षा परिणाम में जीएसएसवीएम (गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर) नरगाकोठी के 362 छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है. प्रिंसिपल के अनुसार 20 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किया. नौ से 9.8 सीजीपीए के बीच 90 छात्राें ने, आठ से 8.8 सीजीपीए के बीच 108 छात्रों ने, सात से 7.8 सीजीपीए के बीच 129 छात्रों ने तथा 15 छात्रों ने छह से 6.8 सीजीपीए के बीच अंक हासिल किया है.