आइआइटियन बनना चाहता है जिला टॉपर मुकेश

कुतुबगंज निवासी संजय मोदी के पुत्र मुकेश कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में जिला में टॉप किया है. मुकेश ने 442 अंक हासिल किया है. भागलपुर : कुतुबगंज निवासी संजय मोदी के पुत्र मुकेश कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में जिला में टॉप किया है. मुकेश ने 442 अंक हासिल किया है. मुकेश को हिंदी में 77, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 6:03 AM

कुतुबगंज निवासी संजय मोदी के पुत्र मुकेश कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में जिला में टॉप किया है. मुकेश ने 442 अंक हासिल किया है.

भागलपुर : कुतुबगंज निवासी संजय मोदी के पुत्र मुकेश कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में जिला में टॉप किया है. मुकेश ने 442 अंक हासिल किया है. मुकेश को हिंदी में 77, संस्कृत में 88, गणित में 96, समाजशास्त्र में 90, साइंस में 91 व अंगरेजी में 68 अंक मिले हैं. मुकेश की इस कामयाबी से घर व मुहल्ला में खुशी है. घर में बधाई देने वाले लोग पहुंच रहे हैं.
मुकेश ने बताया कि परीक्षा को लेकर रोजाना चार से छह घंटे तक घर में पढ़ाई करता था. इसके अलावा कोचिंग स्थान में भी मुकेश पढ़ाई करता था. गणित व साइंस पर खास ध्यान देते थे. मुकेश ने बताया कि वह आइआइटियन बन कर समाज की सेवा करना चाहता है. गणित व साइंस पर खास मेहनत करने से परीक्षाफल अच्छा आने की बात मुकेश ने कही. बेटे की इस कामयाबी से किरण देवी व परिवार के लोगों में हर्ष है. मां ने बताया कि परीक्षा को लेकर मुकेश ने पूरी लगन से पढ़ाई की.
पान बेचते हैं मुकेश के पिता, लेकिन हौसला है ऊंचा
मुकेश के घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. इन परिस्थितियों को मुकेश ने कभी अपनी पढ़ाई में बाधा नहीं बनने दिया. बिना आर्थिक सहूलियत के इतना अच्छा रिजल्ट मुकेश ने किया. मुकेश के पिता संजय मोदी हर दिन टोकरी में पान लेकर शहर के विभिन्न चौराहों व सड़कों के किनारे स्थित पान दुकानों में पान बेचते हैं. मुकेश का कहना था कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि वे बाहर जाकर इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सके. फिर भी मुकेश के इरादे बुलंद हैं.

Next Article

Exit mobile version