भागलपुर : नाथनगर स्थित मौजी लाल झा कॉलेज के मामले की जांच करने के लिए सोमवार को इंटर काउंसिल बोर्ड से तीन सदस्यीय टीम पहुंची. करीब दो घंटा तक कॉलेज के प्राचार्य संजय यादव व दूसरे पक्ष के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान दोनों पक्षों से कॉलेज के संबंध में कागजात मांगे गये. लेकिन दोनों पक्ष ने कॉलेज के कागजात देने में असमर्थ रहे. दाेनों पक्षों की ओर से टीम को कहा गया कि पटना आकर कॉलेज से संबंधित कागजात प्रस्तुत करें.
उल्लेखनीय है कि कॉलेज में कई मामले को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हैं. टीम के सदस्य डॉ दिनेश पटेल ने बताया कि बोर्ड को शिकायत की गयी थी कि कॉलेज में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी है. बोर्ड ने तीन सदस्यीय टीम बना कर जांच के लिए कॉलेज भेजा है. टीम ने कॉलेज से जुड़े रजिस्टर मांगे. इसमें कॉलेज में छात्रों के नामांकन कितने हैं. कितने शिक्षक व कर्मचारी हैं. नामांकन फीस की फाइल कहां है. सरकार से कितने अनुदान मिले हैं.
कॉलेज के फंड में कितनी राशि है. लेकिन दोनों पक्षों की ओर से किसी प्रकार का कागजात टीम को उपलब्ध नहीं कराया गया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि में जांचने के बाद जो बात सामने आ रही है, इसमें गड़बड़ी है. सारे रिपोर्ट बोर्ड के अध्यक्ष को सौंप दी जायेगी. टीम में समन्वयक के रूप में सत्यनारायण प्रसाद व राम नरेश प्रसाद सदस्य के रूप में शामिल थे.