एसएसपी साहब! हमें पीटने वाले खुलेआम घूम कर धमकी दे रहे
भागलपुर : 27 मई को बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद इतवारी हाट के पास हुए मारपीट में घायल महिलाएं और लड़कियां साेमवार को एसएसपी से मिलने पहुंंची और मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. एसएसपी कार्यालय पहुंची महिलाओं का कहना है कि उनके साथ मारपीट करने वाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं […]
भागलपुर : 27 मई को बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद इतवारी हाट के पास हुए मारपीट में घायल महिलाएं और लड़कियां साेमवार को एसएसपी से मिलने पहुंंची और मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. एसएसपी कार्यालय पहुंची महिलाओं का कहना है कि उनके साथ मारपीट करने वाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं और वे धमकी दे रहे हैं कि अगर केस नहीं उठाया तो जान से मार देंगे. घायल महिलाओं का कहना है कि श्रीलाल महलदार लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं.
मारपीट मामले में सचिन महलदार, संदू, पांडव महलदार, छोटू महलदार, रवि महलदार और श्रीलाल महलदार को नामजद किया गया है. पुलिस ने पांडव को गिरफ्तार किया है पर बांकी के सभी खुलेआम घूम रहे हैं. महिलाएं भयभीत हैं कि फिर से उनके साथ कहीं कोई घटना न हो जाये.
मारपीट में छह महिलाएं और लड़कियां घायल हो गयी थीं
पुलिस द्वारा मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर एसएसपी से मिलने पहुंची घायल महिलाएं