भागलपुर : विशेष केन्द्रीय कारा में बंद मो शहाबुद्दीन से सोमवार को मिलने आये सीवान के मो ऐन आठ केस का बेल बांड लेकर पहुंचे. सभी बेल बांड पर मो शहाबुद्दीन के हस्ताक्षर कराये गये. सूत्रों की मानें तो मो शहाबुद्दीन पर चल रहे कुल 40 Â बाकी पेज 21 पर मामलों में 31 में उसे पहले ही बेल मिल चुका है. आठ और केस में बेल मिल जाने के बाद मो शहाबुद्दीन को 40 मामलों में से 39 में बेल मिल जायेगा. जिस एक केस में बेल मिलना बांकी रह जायेगा उसमें बहुचर्चित तेजाब कांड में दाे भाइयों को तेजाब में डालकर हत्या करने के चश्मदीद गवाह दाेनों मृतक के भाई राजीव रौशन की हत्या का मामला है. इस हत्याकांड में मो शहाबुद्दीन के बेटे को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है.
Advertisement
शहाबुद्दीन से जेल में मिले पहुंचे समर्थक प्रशासन पर भड़के, पढ़ें
भागलपुर : विशेष केन्द्रीय कारा में बंद मो शहाबुद्दीन से सोमवार को मिलने आये सीवान के मो ऐन आठ केस का बेल बांड लेकर पहुंचे. सभी बेल बांड पर मो शहाबुद्दीन के हस्ताक्षर कराये गये. सूत्रों की मानें तो मो शहाबुद्दीन पर चल रहे कुल 40 Â बाकी पेज 21 पर मामलों में 31 में […]
कुल पांच लोग मिले शहाबुद्दीन से
सोमवार को वैसे तो मो शहाबुद्दीन से मिलने कई लोग पहुंचे पर उनसे मिलने का मौका सिर्फ पांच लोगों को मिल सका. मो शहाबुद्दीन से मिलनेवालों में सीवान से आये मो ऐन, परमात्मा राम, राजेश पांडेय और मो मोबीन के अलावा वैशाली से आये मो शाकिब शामिल हैं. कई लोगों को विशेष केन्द्रीय कारा के मुख्य गेट पर ही रोक दिया गया जिससे वे नाराज दिखे. सूत्रों की मानें तो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिर्फ पांच लोगों को ही मो शहाबुद्दीन से मिलने की अनुमति दी गयी है.
पहली बार लौटाया, दोबारा जाने पर मिले
मो शहाबुद्दीन से मिलनेवाले सोमवार को सुबह से ही जेल गेट पर एकत्रित हो गये थे. मिलने की बारी आयी तो मो शहाबुद्दीन ने खबर भिजवायी की वे किसी से नहीं मिलेंगे. यह सुन उनके समर्थक दुखी हो गये. कुछ देर में मो शहाबुद्दीन मुलाकातियों से मिलने को तैयार हुए तब पांच लोग उनसे मिल सके. कहा जा रहा है कि तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से शहाबुद्दीन ने लोगों से पहली बार मिलने से मना कर दिया था. बेल बांड लेकर आने की बात पता चलने पर वे मिलने को तैयार हुए.
एक शख्स कोशिश करता रहा मिलने की पर…
पिछले सोमवार की तरह ही इस बार भी मो शहाबुद्दीन से मिलने वालों की संख्या सीमित रखी गयी. सिर्फ पांच लोगों को मिलने दिया गया. एक शख्स मो शहाबुद्दीन से मिलने आये थे जिन्हें मौका नहीं दिया गया तो वे जेल प्रशासन से आग्रह करने पहुंच गये. ऊंची पहुंच रखनेवाले उस शख्स ने बहुत कोशिश की कि उसे मो शहाबुद्दीन से कुछ मिनट के लिए मिलने दिया जाये पर उन्हें मिलने का मौका नहीं दिया गया. इसके बाद वे मायूस होकर वापस लौट गये.
आम, लुंगी और गमछा लेकर आये थे मुलाकाती
मो शहाबुद्दीन से मिलने आये लोग उनके लिए लुंगी, गमछा और आम लेकर आये थे. ज्यादा मात्रा में आम लेकर आये लोगों को गेट पर ही रोक दिया गया. पप्पू देव से मिलने वाले भी कई लोग आम और काफी मात्रा में लीची लेकर आये थे पर उन्हें भी उतनी मात्रा में लीची लेकर अंदर जाने से रोक दिया गया. गेट पर रोके जाने से मुलाकाती नाराज भी दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement