मोदीटोला में डेढ़ माह की दुधमुंही बच्ची की मौत

सुलतानगंज : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड सं-6, मोदीटोला में गौरव चौरसिया की डेढ़ माह की बच्ची ईशा प्रिया की मौत संदेहास्पद स्थिति में मंगलवार को हो गयी. परिजनों ने आंगनबाड़ी केंद्र सं- 133 की सेविका सीता देवी पर पोलियो ड्राप पिलाने में लापरवाही से डेढ़ माह की दूधमुंही बच्ची की मौत हो जाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 4:02 AM

सुलतानगंज : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड सं-6, मोदीटोला में गौरव चौरसिया की डेढ़ माह की बच्ची ईशा प्रिया की मौत संदेहास्पद स्थिति में मंगलवार को हो गयी. परिजनों ने आंगनबाड़ी केंद्र सं- 133 की सेविका सीता देवी पर पोलियो ड्राप पिलाने में लापरवाही से डेढ़ माह की दूधमुंही बच्ची की मौत हो जाने का आरोप लगाया है.

मृत बच्ची के मामा साकेत कुमार ने सेविका के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत बच्ची की मां सुमन देवी ने बताया कि सोमवार को सेविका सीता देवी दिन के करीब 11 बजे पोलियो ड्राप पिलाने घर पहुंची थी. दीवार लेखन व कागजी प्रक्रिया पूरी कर बिना दवाई पिलाये ही वापस चली गयी. शाम करीब चार बजे जांच टीम के कर्मी ने जांच के क्रम में बच्ची को दवा नहीं पिलाये जाने की बात सामने आयी. जांच टीम ने तुरंत सेविका को बुला कर डांट-फटकार लगायी, तो सेविका ने भूलवश दवा नहीं पिलाने की बात कही. तुरंत सेविका ने घर से पोलियो का वैक्सीन लाकर बच्ची को दवा का खुराक दी. रात करीब 12 बजे के बाद बच्ची की अचानक तबीयत खराब हो गयी.

परिजनों ने अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृत बच्ची की नानी व मां ने सेविका पर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्ची को गलत दवाई दी, जिसके कारण बच्ची की मौत हुई है. बच्ची की मौत होते ही काफी संख्या में ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच कर हंगामा किया. सेविका से ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी को बुला कर जांच करने की मांग करने लगे. करीब दो घंटे तक ग्रामीणों के इंतजार के बाद भी कोई अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचे,

जिससे ग्रामीण व परिजन बच्ची की शव को लेकर थाना पहुंच गये. इस संबंध में रेफरल अस्पताल प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि दी गयी पोलियो ड्राप बिल्कुल सुरक्षित है. बच्ची की मौत किस कारण हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी. सीडीपीओ रूबी सिंह ने बताया कि बच्ची को पहले भी पोलियो की खुराक दी गयी थी. यह दूसरी खुराक थी. मौत का स्पष्ट कारण जांच के बाद ही सामने आयेगा.

Next Article

Exit mobile version