जेएलएनएमसीएच : इलाज में लापरवाही से गर्भस्थ शिशुओं की मौत

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच का स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग अब इलाज में लापरवाही का गढ़ बनता जा रहा है. लगातार इलाज में लापरवाही के मामले आ रहे हैं. हॉस्पिटल प्रशासन सिर्फ शोकॉज देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ले रहा है. यही कारण है कि बेलगाम हो चुके इस विभाग के चिकित्सकों और नर्साें की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 4:05 AM

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच का स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग अब इलाज में लापरवाही का गढ़ बनता जा रहा है. लगातार इलाज में लापरवाही के मामले आ रहे हैं. हॉस्पिटल प्रशासन सिर्फ शोकॉज देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ले रहा है. यही कारण है कि बेलगाम हो चुके इस विभाग के चिकित्सकों और नर्साें की पेशानी पर बल नहीं पड़ते हैं.

केस नंबर एक : गोड्डा, झारखंड निवासिनी गर्भवती सीमा देवी 29 मई की रात करीब एक बजे जेएलएनएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में भरती होती है. हालत गंभीर होने पर यहां पर इसके इलाज में लापरवाही होती है. यहां तक चिकित्सकों ने सीमा देवी का अल्ट्रासाउंड एवं कुछ जरूरी पैथोलॉजी जांच लिखा था ,
उसे भी संबंधित नर्स ने चेकअप व जांच नहीं कराया. सोमवार को सीमा देवी के पति ने इसकी शिकायत हॉस्पिटल के अधीक्षक से की तो उन्होंने महिला के जांच-इलाज की व्यवस्था करायी. सोमवार की रात में सीमा का आपरेशन किया गया. तब तक गर्भस्थ शिशु की माैत हो चुकी थी. लेकिन सीमा देवी की जान बच गयी.
केस नंबर दाे : भागलपुर जिले के खरीक की 20 वर्षीया ज्योति देवी पत्नी बमबम कुमार राम गर्भवती थी. प्रसव दर्द होने पर ज्योति को इलाज के लिए मायागंज हाॅस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में रविवार की रात भरती कराया गया. इस दौरान ज्योति दर्द से लगातार तड़पती रही लेकिन यहां पर उसके दर्द को जिम्मेदार अनसुना करते रहे.
ज्योति के देवर रंजीत कुमार के अनुसार, उसने अपनी फरियाद पूर्व विधायक ई शैलेंद्र से की तो उन्होंने हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल से शिकायत की. अधीक्षक डॉ मंडल ने तत्काल डॉ अनीता से जांच करायी. रंजीत के अनुसार, डॉ अनीता ने अल्ट्रासाउंड के जरिये बताया कि उसकी भाभी ज्योति देवी के पेट का बच्चा मर चुका है. मंगलवार की शाम करीब चार बजे तक ज्योति के पेट में मृत बच्चे को आपरेशन के जरिये निकाला नहीं जा सका था.
दो महिला चिकित्सकों एवं एक नर्स को शोकॉज
दोनों मामले में कार्रवाई के बाबत हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में तैनात चिकित्सिका डॉ अनीता कुमारी, डॉ आभा सिन्हा व नर्स रेनू कुमारी को शोकॉज नोटिस जारी कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version