इंटर में फेल होने पर एसिड पी लिया
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजान निवासी सुजीत कुमार ने इंटर में फेल होने पर मंगलवार को एसिड पी लिया. गंभीर हाल में उसे मायागंज इलाज के लिए लाया गया जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. सुजीत ने इस साल बिहार बोर्ड से इंटर साइंस की परीक्षा दी थी जिसमें वह फेल […]
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजान निवासी सुजीत कुमार ने इंटर में फेल होने पर मंगलवार को एसिड पी लिया. गंभीर हाल में उसे मायागंज इलाज के लिए लाया गया जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. सुजीत ने इस साल बिहार बोर्ड से इंटर साइंस की परीक्षा दी थी जिसमें वह फेल कर गया था.
मां ने कहा, अगले साल की तैयारी करो पर वह तनावमें था : सुजीत की मां रेखा देवी ने कहा कि इंटर में फेल करने के बाद से वह परेशान रहने लगा था. रेखा ने सुजीत को बहुत समझाने की कोशिश की कि इस बार फेल होने से वह परेशान न हो. रेखा उसे अगले साल की तैयारी करने की सलाह दे रही थी. रेखा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सुजीत परेशान दिख रहा था और अक्सर सिर में दर्द की बात कहता था. मंगलवार की सुबह वह बाथरूम गया और वहीं रखा एसिड पी लिया.