पहुंचे एसएसपी,ट्रैफिक का लिया जायजा

लोहिया पुल. तैनात पुलिसकर्मियों के लिए टेंट लगाया गया, शीघ्र हटेगा अतिक्रमण लोहिया पुल पर बदली ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी पुलिस कर्मियों को कई निर्देश दिये और धूप में लगातार काम करनेवाले पुलिस कर्मियों के लिए अस्थायी टेंट लगवाया. भागलपुर : लोहिया पुल (उल्टा पुल) पर ट्रैफिक व्यवस्था का हाल जानने एसएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 5:59 AM

लोहिया पुल. तैनात पुलिसकर्मियों के लिए टेंट लगाया गया, शीघ्र हटेगा अतिक्रमण

लोहिया पुल पर बदली ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी पुलिस कर्मियों को कई निर्देश दिये और धूप में लगातार काम करनेवाले पुलिस कर्मियों के लिए अस्थायी टेंट लगवाया.
भागलपुर : लोहिया पुल (उल्टा पुल) पर ट्रैफिक व्यवस्था का हाल जानने एसएसपी मनोज कुमार बुधवार को दोहपर लगभग डेढ़ बजे पुल पर पहुंचे. उन्होंने पुल पर तैनात पुलिसकर्मियों से बात की और पुल पर ट्रैफिक जाम की समस्या न हो इसके लिए निर्देश भी दिये. एसएसपी ने धूप में लगातार ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए पुल पर ही अस्थायी टेंट की व्यवस्था करायी. पुल पर लगे ट्रॉली में रस्सी बांधने का भी उन्होंने निर्देश दिया. ट्रॉली के बीच रस्सी बांध भी दी गयी ताकि उसे आसानी से कोई हटा न सके. लगभग आधे घंटे तक पुल पर रूकने के बाद वे वापस गये.
अतिक्रमण हटाना जरूरी. पुल के फुटपाथ पर लगे ठेलों से होनेवाली परेशानी को लेकर एसएसपी ने कहा कि इस वजह से पैदल चलनेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया जायेगा ताकि पैदल चलने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. पुल और उसके उसके आसपास अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाने की बात उन्होंने कही. पुल पर दो एसआइ राघवेंद्र कुमार और रामजी यादव के साथ ही एक एएसआइ और 15 सिपाही की ड्यूटी लगायी गयी है जो दो शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे हैं.
फुटपाथ से ठेला हटाने का थानाध्यक्षों को निर्देश
लोहिया पुल पर फुटपाथ पर ठेला लगा देख एसएसपी मनोज कुमार ने लोहिया पुल के संबंधित थानाध्यक्षों कोतवाली, मोजाहिदपुर और तिलकामांझी को निर्देश दिया कि पुल के फुटपाथ पर ठेला लगने से रोका जाये. उन्होंने कहा कि सुबह ही ठेला लगानेवालों को रोक दिया जायेगा ताकि पूरा दिन पुल पर लोगों को परेशानी न हो. फुटपाथ खाली होने के बाद लोग उस पर चलेंगे और उससे पुल पर वाहनों के संचालन में दिक्कत नहीं होगी.
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की शुरुआत लोहिया से की गयी है. मैंने पुल पर जाकर देखा कि वहां समस्या क्यों होती है. ट्रॉली लगायी गयी है. पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. मैं संबंधित थानाध्यक्षों से पुल के फुटपाथ पर ठेला नहीं लगाने देने का निर्देश दिया है. पुल पर तैनात पुलिसकर्मियों की परेशानियों को भी दूर करने की कोशिश की जा रही है.
मनोज कुमार, एसएसपी भागलपुर

Next Article

Exit mobile version