15 जून को भागलपुर आयेंगे मुख्यमंत्री!

तीन जून को वन विभाग के प्रधान सचिव की होगी समीक्षा बैठक भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 जून को भागलपुर आयेंगे. इस बारे में प्रशासनिक और पार्टी स्तर पर गतिविधि शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर फिलहाल कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गयी है. पार्टी स्तर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 6:02 AM

तीन जून को वन विभाग के प्रधान सचिव की होगी समीक्षा बैठक

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 जून को भागलपुर आयेंगे. इस बारे में प्रशासनिक और पार्टी स्तर पर गतिविधि शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर फिलहाल कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गयी है. पार्टी स्तर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को अहम बताया जा रहा है. इससे पहले मार्च में मुख्यमंत्री की जिला स्तरीय समीक्षा और अप्रैल में शराबबंदी के सफल अभियान की शुरुआत भागलपुर से ही कर चुके हैं. इस कारण मुख्यमंत्री की नजर में भागलपुर की योजनाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
तीन जून को वन विभाग के प्रधान सचिव करेंगे समीक्षा : मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पर्यावरण व वन विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह और प्रधान मुख्य संरक्षक डीके शुक्ला दो जून को भागलपुर आ रहे हैं. प्रधान सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पर्यावरण व वन विभाग की योजनाओं की तीन जून को समीक्षा होगी.
इस समीक्षा बैठक के दौरान प्रधान सचिव सुंदर वन में रेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे. वे टीएनबी कॉलेज कैंपस में बने टिश्यू कल्चर लैब का उद्घाटन व निरीक्षण करेंगे.

Next Article

Exit mobile version