कैफे चलाने वाले भेजे गये जेल
भागलपुर : आदमपुर पुलिस ने कैफे संचालकों को शुक्रवार को जेल भेज दिया. इस बाबत आदमपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के बयान पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच अनुसंधानकर्ता हरेंद्र प्रसाद सिंह ने शुरू कर दी है. बता दें कि पुलिस ने चंद्रलोक कंपलेक्स स्थित स्टार लिंक इंटरनंट कैफे के […]
भागलपुर : आदमपुर पुलिस ने कैफे संचालकों को शुक्रवार को जेल भेज दिया. इस बाबत आदमपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के बयान पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच अनुसंधानकर्ता हरेंद्र प्रसाद सिंह ने शुरू कर दी है.
बता दें कि पुलिस ने चंद्रलोक कंपलेक्स स्थित स्टार लिंक इंटरनंट कैफे के मालिक खरमनचक निवासी गौरी शंकर व कर्मचारी कृष्णा कुमार, टाइप एण्ड स्कैनिंग के संचालक लोदीपुर लहबलपुर निवासी दशरथ मंडल को गिरफ्तार किया था. इनके कैफे से तीन कंम्प्यूटर , सीपीयू, माउस, की बोर्ड , 30 से 35 की संख्या में विभिन्न संस्थानों के प्राचार्यों के मुहर, चुनाव आयोग का मुहर, फर्जी पहचान पत्र, पेन कार्ड , ड्राक्षविंग लाइसेंस आदि बरामद किये गये हैं.
पुलिस छापेमारी की सूचना पर एक संचालक डोमोडीह फुल्लीडूमर निवासी संतोष कुमार यादव मौके से फरार हो गया था. बता दें कि आज चंद्रलोक कंपलेक्स में फर्जी पहचानपत्र बनवाने के लिए लोग अन्य संचालकों से बात करते दिखे, लेकिन संचालकों ने उन्हें पास फटकने नहीं दिया.
पुलिस कार्रवाई के बाद साइबर कै फे संचालकों में हड़कम मच गयी है. आदमपुर के दारोगा राकेश कुमार सिंह बताते हैं कि ऐसे कैफे संचालकों के कारण अनुसंधान में परेशानी होती है. फर्जी तरीके से जारी सिम के पते पर कोई उपलब्ध नहीं होता.
* जनशिला कंप्लेक्स में भी हुई थी छापेमारी
एसएसपी संजय सिंह के कार्यकाल में सिटी एसपी किम ने घंटाघर स्थित चंद्रशिला कंप्लेक्स में छापेमारी कर कै फे से प्रेमी युगलों को पकड़ा था. यहां बैठ कर युवा ईल तसवीरों को लोड किया करते थे.
* जारी किया गया था आदेश
चंद्रशिला में की गयी छापेमारी के बाद कैफे संचालकों को निर्देश दिया गया था कि वे कैफे को केबिननुमा नहीं बनायेंगे. केबिन में परदा नहीं लगाये जाने का निर्देश दिया था. लेकिन इसका असर कुछ दिन ही रहा.