पीजी गर्ल्स हॉस्टल कैंपस की सुरक्षा बढ़ी

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि स्थित पीजी गर्ल्स गर्ल्स कैंपस में बुधवार को छात्रा से हुई छेड़छाड़ मामले को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कैंपस में प्रवेश करने वाले सभी गेट में तालाबंदी की गयी है. छोटे गेट से ही प्रवेश होगा. विवि ऑडिटोरियम स्थित मुख्य गेट में भी तालाबंदी की गयी है. कैंपस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 6:38 AM

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि स्थित पीजी गर्ल्स गर्ल्स कैंपस में बुधवार को छात्रा से हुई छेड़छाड़ मामले को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कैंपस में प्रवेश करने वाले सभी गेट में तालाबंदी की गयी है. छोटे गेट से ही प्रवेश होगा. विवि ऑडिटोरियम स्थित मुख्य गेट में भी तालाबंदी की गयी है. कैंपस में बाहरी लोग व मोटरसाइकिल प्रवेश नहीं करें. इस पर खास नजर रखी जा रही है. सभी गेटों पर गार्ड की बारी-बारी ड्यूटी लगायी गयी है. कैंपस में प्रवेश करने के लिए बाहरी लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर, किनसे मिलना है. मिलने का कारण, कितने देर में वापस आयेंगे.

तमाम जानकारी रजिस्टर पर मिलने वालों को लिखने होंगे. जबरदस्ती करने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी जायेगी. डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह ने बताया कि घटना के बाद से पीजी गर्ल्स होस्टल कैंपस में सुरक्षा के मद्देनजर और सख्ती की गयी है. कैंपस में रह रहे लोगों के लिए ही मुख्य गेट खुलेंगे. कैंपस में छोटे गेट से प्रवेश होगा. बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध है. अगर जरूरी काम से कैंपस में किसी से मिलना है,

तो उन्हें रजिस्टर पर तमाम जानकारी लिखित देनी होगी. इसे लेकर गार्ड को विशेष हिदायत दी गयी है. उन्होंने बताया कि छेड़छाड़ कर भाग रहे बाइक सवार के गाड़ी नंबर छात्रा ने नोट किया था. इसी के आधार पर प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास ने विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version