बेटे ने अंतरजातीय विवाह किया, पिता ने घर से निकाला
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर के अमरनाथ कुमार मंडल ने अपने परिजनों पर आरोप लगाया है कि उसे और उसकी पत्नी को घर से निकाल दिया. अमरनाथ का कहना है कि उसने 29 जून 2014 को दूसरी जाति की सोनी कुमारी के साथ शादी कर ली. उसके बाद से ही उसके माता-पिता […]
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर के अमरनाथ कुमार मंडल ने अपने परिजनों पर आरोप लगाया है कि उसे और उसकी पत्नी को घर से निकाल दिया. अमरनाथ का कहना है कि उसने 29 जून 2014 को दूसरी जाति की सोनी कुमारी के साथ शादी कर ली. उसके बाद से ही उसके माता-पिता और भाइयों ने उसे घर से निकाल दिया. वह घर के ही पास किराये के मकान में रहता है. वह अपनी पत्नी के साथ जब भी घर जाने की कोशिश करता है उसे घर के अंदर नहीं जाने दिया जाता. अमरनाथ ने कहा कि उसके हिस्से की जमीन भी दूसरे भाइयों को देने की उसे आशंका है. गुरुवार को एसएसपी जनता दरबार में पहुंच कर उसने शिकायत की.