रमजानीपुर-पीरपैंती मार्ग : चार कांट्रैक्टरों के नाम खुला तकनीकी बिड का टेंडर

भागलपुर : कहलगांव-पीरपैंती सेक्शन के एनएच 80 के रमजानीपुर- पीरपैंती मार्ग का चार कांट्रैक्टर के नाम तकनीकी बिड का टेंडर खुला. इसमें पटना के दयाल प्रसाद सिन्हा, कटिहार के टॉप लाइन इंफ्रा प्रोजेक्ट, रांची के बाबा प्रोजेक्ट लिमिटेड व पटना के अमहारा कंस्ट्रक्शन कंपनी शामिल है. एनएच के अधिकारी की मानें, तो तकनीकी बिड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 6:41 AM

भागलपुर : कहलगांव-पीरपैंती सेक्शन के एनएच 80 के रमजानीपुर- पीरपैंती मार्ग का चार कांट्रैक्टर के नाम तकनीकी बिड का टेंडर खुला. इसमें पटना के दयाल प्रसाद सिन्हा, कटिहार के टॉप लाइन इंफ्रा प्रोजेक्ट, रांची के बाबा प्रोजेक्ट लिमिटेड व पटना के अमहारा कंस्ट्रक्शन कंपनी शामिल है. एनएच के अधिकारी की मानें, तो तकनीकी बिड के फाइल को मुख्यालय भेजा जायेगा. कांट्रैक्टरों के कागजातों का वेरिफिकेशन होगा. बैंक गारंटी की जांच होगी. उसके बाद फाइनेंसियल बिड जिस कांट्रैक्टर के नाम खुलेगा, उसे ही सड़क निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.

फाइनांसियल बिड आठ जून को खोला जायेगा. मालूम हो कि पहले ही रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच लगभग 14 किमी लंबी सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है. सड़क निर्माण 18.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने राशि आवंटित कर दी है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अपर महासचिव बीएन सिंह के लौटने और दिल्ली में सौंपी गयी रिपोर्ट पर राजमार्ग मंत्रालय से सड़क निर्माण होने जा रहा है. दूसरी ओर इंजीनियरिंग कॉलेज (बाबूपुर मोड़) से लेकर रमजानीपुर के बीच लगभग 30 किमी में सड़क बनाने की भी मंजूरी दी है.

Next Article

Exit mobile version