अपराध के कारण बिहार में विकास अवरुद्ध : प्रेम कुमार

नवगछिया : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने गुरुवार को नवगछिया में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि अपराध के कारण बिहार का विकास अवरुद्ध हो गया है. छह माह में दो दर्जन डाॅक्टरों से रंगदारी मांगी जा चुकी है. सत्ता पक्ष के 14 विधायक गंभीर आरोपों से घिरे हैं. बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 6:43 AM

नवगछिया : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने गुरुवार को नवगछिया में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि अपराध के कारण बिहार का विकास अवरुद्ध हो गया है. छह माह में दो दर्जन डाॅक्टरों से रंगदारी मांगी जा चुकी है. सत्ता पक्ष के 14 विधायक गंभीर आरोपों से घिरे हैं. बिहार में भय का माहौल है. लोग पलायन करने लगे हैं. बड़ी मेहनता से भाजपा ने लालू राबड़ी के जंगल राज को समाप्त किया था,

लेकिन छह माह में बिहार में अपराधियों की समानांतर सत्ता कायम हो गयी है.

उन्होंने कहा कि सीवान के पूर्व सांसद शाहबुद्दीन जेल में रह कर ही समानांतर सरकार चलाते थे. जेल में दरबार लगता था जिसमें सत्ताधारी दल के मंत्री भी पहुंचते थे. प्रेम कुमार ने बिहपुर के मड़वा निवासी प्रमोद राय हत्याकांड पर कहा कि अब तक प्रमुख साजिशकर्ता की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. उन्होंने विधायक गोपाल मंडल के लगातार आपत्तिजनक बयानबाजी को सत्ता का अहंकार बताया. उन्होंने कहा कि राज्य में छह माह में दो लोगों की मौत भुखमरी से हो गयी. केंद्र सरकार की खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना का बिहार में बुरा हाल है. राज्य सरकार शराबबंदी के नाम पर राजनीति करने में व्यवस्त है. श्री कुमार ने कहा कि नवगछिया में पिछले दिनों तूफान में केला और लीची किसानों की व्यापक क्षति हुई है, लेकिन राज्य सरकार ने किसानों की सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनहित में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि दक्षिण बिहार के अठारह जिले में जल संकट हो गया है. लेकिन इस पर राज्य सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. मौके पर बिहपुर के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र, पूर्व सांसद अनिल यादव, भाजपा अतिपिछड़ा मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष साहू, जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा, विजय कुमार सिंह, चंद्रकिशोर शर्मा, सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल, गोपालपुर मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अजीत कुमार, मुकेश राणा, फाइटर जेम्स, मो नइम, अजय कुमार सिंह, नरेश प्रसाद साह, गुलाबी सिंह आदि मौजूद थे.
भाजपा नेता के परिजनों को दी सांत्वना : इससे पूर्व नवगछिया स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष का भव्य स्वागत किया. श्री कुमार स्थानीय भाजपा नेता दयाराम राम जी के घर भी गये. पिछले दिनों ही दयाराम जी की माता का निधन हो गया था. परिजनों से मिल कर श्री कुमार ने सांत्वना दी.

Next Article

Exit mobile version