ट्रांसफॉर्मर को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी के कार्यालय में हंगामा
कर्मचारियों व अधिकारियों को कार्यालय से खेदड़ने की कोशिश, आज ट्रांसफॉर्मर बदलने का मिला भरोसा भागलपुर : ट्रांसफॉर्मर की मांग लेकर शुक्रवार को साहेबगंज के लोगों ने खरमनचक स्थित फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी के मुख्य कार्यालय में जम कर हंगामा किया. लोगों ने कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्यालय से खदेड़ने की कोशिश की. अचानक लोगों को […]
कर्मचारियों व अधिकारियों को कार्यालय से खेदड़ने की कोशिश, आज ट्रांसफॉर्मर बदलने का मिला भरोसा
भागलपुर : ट्रांसफॉर्मर की मांग लेकर शुक्रवार को साहेबगंज के लोगों ने खरमनचक स्थित फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी के मुख्य कार्यालय में जम कर हंगामा किया. लोगों ने कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्यालय से खदेड़ने की कोशिश की. अचानक लोगों को आक्रोशित देख अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरातफरी मच गयी. कंपनी के अधिकारियों ने शनिवार को ट्रांसफॉर्मर बदलने का भरोसा दिया,
तो लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सभी चेतावनी देकर लौटे. प्रदर्शनकारियों के अनुसार रखरखाव के अभाव में साहेबगंज चौक के पास स्थापित ट्रांसफॉर्मर 31 मई की आधी रात में जल गया. इस संबंध में एक जून को सुबह 10.30 बजे ट्रांसफॉर्मर बदलने से संबंधित आवेदन दिया गया. इसके बावजूद ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया, जबकि 24 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदलने का प्रावधान है. एसबीपीडीसीएल के प्रावधान का सीधे तौर पर फ्रेंचाइजी कंपनी ने उल्लंघन किया और इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है.
ट्रांसफॉर्मर खराब होने से पिछले तीन दिन से लोगों को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर शनिवार को ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया, तो सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जायेगा. डीएम कार्यालय के सामने आमरण अनशन किया जायेगा.